आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र यादव ने कहा, टीकाकरण हेतु उपयुक्त पॉलिसी और प्रबंधन बनाने में सरकार नाकाम, खमियाज़ा भुगत रही प्रदेश की जनता…

दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – आम आदमी पार्टी ने कलेक्टर के माध्यम से दिया राज्यपाल को ज्ञापन कोरोना वारियर्स में आंगनबाड़ी सहायिका मितानिन और ड्यूटी पे लगाए गए शिक्षकों शामिल करने और बीमा पालिसी फिर से लगा करने केंद्र सरकार से किया आग्रह साथ ही कोरबा में शिक्षा अधिकारी के शिक्षकों के घर मे कोरोना postive होने के बावजूद उन्हें ड्यूटी जॉइन करने के मजबूर किये जाने पर शिक्षा अधिकारी के ऊपर उचित कार्यवाही करने को कहा जिला सचिव अमर दास*

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने काँग्रेस नित भूपेश बघेल सरकार पर टीकाकरण अभियान की पॉलिसी एवं प्रोग्राम प्रबंधन पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान के अंतर्गत कोरोना वारियर्स ,फ्रंट लाइन वर्कर को टीके के दोनों डोज़ देने एवं 45 वर्ष आयु से ऊपर के लोगों को प्रथम डोज़ देने के बाद जब 18वर्ष से अधिक आयु वर्ग के तथा 45वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को दूसरे डोज़ की बारी आई तो सरकार की पॉलिसी पर सवालिया निशान लग गया है और टीकाकरण का प्रबंधन लड़खड़ा गया है।यहाँ तक की हाई कोर्ट को पॉलिसी में सुधार के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा जिसके फलस्वरूप 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण प्रोग्राम रुक गया है।

मीडिया प्रभारी मुशाहिद रज़ा ने कहा जिला प्रशाशन तुरंत ही शिक्षा अधिकारी पर कार्यवाही होनी चाहिए वो किसी संक्रमित परिवार के शिक्षको को ड्यूटी पर आने के लिए धमका सकते है साथ उन्होंने कहा कि कोरोना सर्वे में लगाये गए शिक्षकों ,,आगनबाड़ी,सहायिका एवं मितानिनों को ,मास्क , सैनिटाइजर,ग्लब्स, मुहैया कराए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button