

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू//4.6.22
आम आदमी पार्टी के नेता संतराम सलाम के घर पहुंची पुलिस, किया गया हाउस अरेस्ट…
पखांजूर…
संतराम सलाम आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विरोध करने वाले थे। क्योंकि आम आदमी पार्टी ने दो बार मुख्यमंत्री से मिलकर क्षेत्र कि मुलभुत समस्याओं के समाधान के लिए सीधा मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किये थे, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं होने के कारण, जनता के मुद्दों को अनदेखा करने का आरोप लगाकर पोड़गांव भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम मे काला झंडा दिखाने वाले थे।
वही संतराम सलाम ने बताया कि एक तरफ मुख्यमंत्री कहते फिरते है कि जनता का एक भी आवेदन रद्दी के टोकरी मे नहीं जाना चाहिए, तो हमारा आवेदन का क्या? जो आज तक कोई पहल नहीं हुआ है। इसका मतलब मुख्यमंत्री एक नंबर के झूठे है जो जनता के आवेदन का कोई सुनवाई नहीं होता। कांग्रेस सरकार चुनाव हार के डर से जनता के पैसे का बर्बाद करने मे लगी है। अच्छा होता कांग्रेस सरकार अपने घोषणा पत्र पर काम करते।
समस्याओं का समाधान नहीं होने के कारण आज काला झंडा दिखा कर विरोध करने का निर्णय पार्टी ने लिया है।