
आयुर्वेद औषधालय में पंच कर्म से ईलाज डॉ. संजीव कुमार गुप्ता के द्वारा
*आयुर्वेद औषधालय हमीरपुर में पंच कर्म ईलाज के दौरान मशीन से सिकाई कार्य डॉ. संजीव कुमार गुप्ता के द्वारा*
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार विकास खण्ड के हमीरपुर में संचालित तीन आयुष विभाग ग्राम पंचायत हमीरपुर ग्राम ग्राम पंचायत समकेरा एवम ग्राम पंचायत उरबा में विगत 47वर्षों से अपना अमूल्य योगदान के माध्यम से छेत्र वासी जनता उपचार परामर्श निशुल्क दवा का लाभ ले रहे हैं। आज के युग में एलोपैथिक चिकित्सा विज्ञान के साथ साथ पुराने दवा वनोषधि जड़ी बूटियों का उपयोग करके ग्रामीण क्षेत्रों से आदिवासी जंगली छेत्र के महिला पुरुषो मे बहुत खुशी हो रही है। उनको दिनचर्या आहार विहार खान पान के संबंध में जानकारी शिविर आयोजित कर जागरूक किया जाता है। हमीरपुर में उक्त अस्पताल की शुभारंभ विगत 45वर्ष पूर्व प्रथम डॉक्टर स्वर्गीय श्री लक्ष्मण राव लगड़ के द्वारा पूर्व सरपंच स्वर्गीय श्री सत्यनारायण शर्मा जी ने अपने कार्य काल में अपने घर में स्थान दिया था। 25साल,ग्राम के निजी एवं ग्राम पंचायत भवन में संचालित था । सत्र 2000मे जनपद पंचायत मद से भवन निर्माण किया गया था जो आज तक संचालित है। हमीरपुर में पदस्थ डॉ. लक्ष्मण राम लगड़, डा.तिवारी जी राठिया जी चंदेल जी बी एस मरकाम जी राजेश पटेल जी एवं वर्तमान में डॉक्टर संजीव कुमार गुप्ता द्वारा सेवा प्रदान किया जा रहा है। यहां पर फार्मासिस्ट पद पर कार्यरत पद्मलोचन सिंह सिदार अंशकालीन स्वच्क्षक पूर्व के धनीराम अमाद के द्वारा 1990से 2012तक एवं 2012से कमल कुमार गुप्ता द्वारा सेवा प्रदान किया जा रहा है। ग्राम पंचायत हमीरपुर द्वारा 2017/18में एक कमरा बनाया गया है। पुराने भवन जर्जर हालत में है शासन द्वारा अस्पताल को नई दिशा प्रदान करने की जरूरत है आज के समय को ध्यान में रखते हुए नई भवन निर्माण अन्य ग्राम में संचालित भवन की तरह हमीरपुर में बनाने की पहल करनी चाहिए यहां पर ओडिशा राज्य से भी मरीज ईलाज करवाना आते हैं ग्रामीण इलाकों यह एक मिल का पत्थर साबित हो रहा है। डॉक्टर संजीव कुमार गुप्ता द्वारा सफलतम प्रयास किया जा रहा है उनके स्टाफ द्वारा औषधि वाटिका निर्माण कर मरीजों को दवा का उपयोग पहचान कर सेवन की विधि बताई जाती हैं हॉयर सेकेंडरी स्कूल मिडिल स्कूल प्राथमिक विद्यालय के बच्चो को नि:शुल्क दवा समय समय पर परिक्षण कर दिया जाता है। अस्पताल को आधुनिक युग के अनुसार योगा कैंप औषधि वाटिका निर्माण हेतु आस पास के शासकीय भूमि की कुछ हिस्सा में संचालित करने के लिए समुदाय एवम ग्राम पंचायत जिला प्रशासन से सहयोग की जरूरत है। क्षेत्र वासी जनता जनप्रतिनिधि की सहयोग से यह कार्य किया जा सकता है । यह विचार समाजसेवी गण्यमान्य नागरिक पहल पर होगी ।
