
आरक्षक की मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रकाश ने जांजगीर-चांपा जिले के सक्ती थाना क्षेत्र में पदस्थ आरक्षक पुष्पराज सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सीबीआई जांच कराने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ | आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रकाश ने जांजगीर-चांपा जिले के सक्ती थाना क्षेत्र में पदस्थ आरक्षक पुष्पराज सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सीबीआई जांच कराने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष भानु प्रकाश और पार्टी के सदस्यों ने संयुक्त रूप से कहा, जो भी जानकारी पुष्पराज के बारे में मिल रही है उससे यह स्पष्ट होता है कि वे न केवल कर्तव्यनिष्ठ पुलिस कर्मचारी रहे बल्कि सामाजिक रूप से सजग व जिम्मेदार व्यक्ति थे।
पुष्पराज ने गत वर्ष कोरोना महामारी के दौरान अपने एक साल का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया था। वहीं पुलिस डिपार्टमेंट उनके परिजनों के आरोपों को दरकिनार कर मामले की लीपापोती में लगा है। आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि उनकी पार्टी मुख्यमंत्री से मांग करती है कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग करे।जबकि मृतक के परिजन राज्यपाल से सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं।
प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रकाश ने छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को कैबिनेट से बर्खास्त करने की भी मांग की है।
मो. मुशाहिद रज़ा
मीडिया प्रभारी कोरबा
मो.7803830897