
आरक्षक व ट्रक ड्राईवर से मारपीट के आरोपी विधायक पुत्र रितिक नायक व उसके साथियों को भेजा गया 30 अप्रैल तक न्यायिक रिमांड पर जेल
रायगढ़ । कांग्रेस के रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के बेटे रितिक नायक व उसके साथी पर थाने में घुसकर आरक्षक व ट्रक ड्राईवर से मारपीट करने का मामला इन दिनों सुखियों में है, वही इस मामले में शहर में जमकर खूब हो हल्ला व राजनीति हुई.
किन्तु आज इस पूरे मामले को खत्म करने के उद्देश्य और जनप्रतिनिधि होने के नाते विधायक प्रकाश नायक ने स्वयं आज सुबह अपने पुत्र व उसके पांच दोस्तों को कोतवाली में सरेंडर करवा दिया तथा कहा की कानून सबके लिए एक बराबर होता है, उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है.
वही अब देर शाम यह खबर मिल रही है की आरक्षक व ट्रक ड्राईवर से मारपीट के कुल सात आरोपियों को प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। लेकिन न्यायालय से इन आरोपियों को राहत नहीं मिली और उन्हें रिमांड में जेल भेज दिया गया।