
रायगढ़। आरसीटी कप टी-20 अपने अंतिम मुकाम पर पहुंचकर धमाकेदार फायनल संपन्न हुआ। जिसमें फायनल की दौड़ में पाली फाईटर व काईजर रायल्स पहुंचे थे। इसमे काईजर रॉयल्स ने पाली फाईटर को हराकर खिताब अपने नाम किया। आयोजन समिति के सदस्य रामचन्द्र शर्मा, विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, ने बताया कि आज खेले गए फायनल मे मैच संघर्षपूर्ण नहीं रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए काईजर रॉयल्स ने 5 विकेट खोकर 184 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमे टूर्नामेंट का प्रथम शतक मोहसीन अहमद ने बनाया। इसके अलावा अजहरूल कादरी ने 30 रन का योगदान दिया। पाली फाईटर के सचिन चौहान ने 22 रन देकर दो विकेट लिए। इसके जवाब मे पाली फाईटर ने अच्छी शुरूआत की। लेकिन अक्षय गुप्ता के 36 और आसिफ खान के 22 रन बनाने के बाद कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। और पूरी टीम 120 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। काईजर रॉयल्स की तरफ से राहुल सिदार, नीतिश साहू, निकेत चौहान और कृतिक शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। टूर्नामेंट के मैन ऑफ द मैच शतकवीर मोहसीन अहमद रहे। मैच के अम्पायर मानस कुमार व पियूष साहू रहे। स्कोरर महेश दत्त मिश्रा तथा दीपक साहू रहे।
शानदार हुआ समापन समारोह
समिति के सदस्य विनय साहू व प्रशांत शर्मा ने बताया कि आरसीटी कप का फायनल समापन समारोह शानदार रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम रायगढ़ की महापौर जानकी काटजू, कार्यक्रम अध्यक्ष डिग्री कॉलेज के प्राचार्य अंजनी तिवारी, विशिष्ट अतिथि उद्योगपति अनूप बंसल, अध्यक्ष जिला क्रिकेट संघ संतोष पाण्डेय, होटल ट्रीनिटी के एमडी शरणदीप सिंह, सेवानिवृत्त लेबर अधिकारी राजकुमार वर्मा, समाजसेवी महावीर अग्रवाल, क्रिड़ा अधिकारी डिग्री कॉलेज तापस चटर्जी, आयोजन समिति के प्रमुख एवं सचिव जिला क्रिकेट संघ रामचन्द्र शर्मा रहे। अतिथियों के सम्मान के पश्चात स्वागत भाषण मे बोलते हुए आयोजन समिति के मुख्य सदस्य रामचन्द्र शर्मा ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे मे विस्तार से बताते हुए जिला क्रिकेट संघ की मदद से इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जरूरी सभी बातों का उल्लेख कर खेल प्रेमियो के समक्ष जानकारी दी। मुख्य अतिथि जानकी काटजू ने कहा कि इतना शानदार आयोजन बहुत सालो के बाद रायगढ़ मे हो रहा है। इसके लिए वे आयोजन समिति की तारीफ करती रहीं। कार्यक्रम अध्यक्ष अंजनी तिवारी ने खेल के लिए हमेशा योगदान देने की बात कही। विशिष्ट अतिथि संतोष पाण्डेय ने इतने बड़े आयोजन को खिलाडिय़ों के लिए शुभ कहा। विशिष्ट अतिथि तापस चटर्जी ने मैदान को तैयार करने और उसकी रूपरेखा बनाने के लिए आयोजन समिति को सराहा। उद्योगपति अनूप बंसल ने ऐसे बड़े आयोजनों में मदद के लिए आगे आने की बात कही। विशिष्ट अतिथि शरणदीप सिंह ने खिलाडिय़ों के लिए इस प्रकार के आयोजन की जरूरत को याद दिलाते हुए आगे भी ऐसे आयोजन कराये जाते रहने की बात कही।
उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को मिले भरपूर ईनाम
प्रतियोगिता के अंत में उपविजेता को ट्रॉफी व 31 हजार रुपये की नगद राशि, विजेता को ट्रॉफी व 51 हजार रुपये की नगद राशि दी गई। इसके अलावा मैन ऑफ द सिरीज विनय साहू, मोस्ट वेल्यूऐबल प्लेयर अमित कुंवर, श्रेष्ठ बल्लेबाज मोहसीन अहमद, श्रेष्ठ गेंदबाज नीतिश साहू, श्रेष्ठ फिल्डर सूरज पटेल, श्रेष्ठ कैच तुलसीराम सिदार, बेस्ट हीटर ऑफ द टूर्नामेंट अभिषेक यादव, बेस्ट कैच निलेश तिवारी, 5 विकेट लेने वालो में रामचन्द्र शर्मा, तुलसीराम सिदार, नीतिश साहू, को ईनाम दिया गया। एकमात्र शतक लगाने वाले मोहसीन अहमद को ईनाम दिया गया। कार्यक्रम के अंत मे अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ खिलाड़ी संतोष गुप्ता द्वारा किया गया।















