Naxlites News : कुरियर बॉय निकला नक्सली का साथी, करता था नक्सलियों की ऐसे मदद..

Naxlites News : मोहला-मानपुर। नक्सलियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। आए दिन जवानों ने लाल आतंक को खत्म करने के लिए विशेष अभियान चला रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नक्सलियों के कुरियर बॉय को दबोचा है। कुरियर बॉय नक्सलियों को हर जानकारी देता था।

Also Read: श्री श्री रणेश्वर रामचण्डी मंदिर धौंराभांठा में चैत्र नवरात्रि पर्व पर भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ…

जानकारी के अनुसार, मामला मोहला—मानपुर का है। बताया जा रहा है कि कुरियर बॉय शहरी नेटवर्क के लिए काम करता था और नक्सलियों को हर जानकारी देता था। साथ ही बड़े नक्सलियों के भी संपर्क में था। कुछ ही दिन पहले कुरियर बॉय ने 2 लाख रुपए रायपुर पहुंचाया था।

Naxlites News  : फिलहाल पुलिस ने कुरियर बॉय को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। कयास लगाया जा रहा है कि कुरियर बॉय पुलिस के सामने कई राज खोल सकते हैं। जिसके आधार पर फिर पुलिस कार्रवाई करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button