अवैध धान परिवहन पर कोतरारोड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करीब 12.99 लाख का माजदा वाहन जब्त

रायगढ़, 12 जनवरी । आज दिनांक 12 जनवरी 2026 को कोतरारोड़ पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर अवैध धान परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने मौके से धान से भरा एक माजदा वाहन लावारिस हालत में जब्त किया है, जिसकी कुल कीमत लगभग 12 लाख 99 हजार रुपये है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक मोहन भारद्वाज को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम कुलबा–सरवानी मार्ग पर कुलबा तालाब के किनारे एक सफेद रंग की सरताज माजदा वाहन क्रमांक CG 11 BQ 7835 संदिग्ध अवस्था में खड़ी है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गई।

मौके पर उक्त माजदा वाहन लावारिस हालत में खड़ा मिला। वाहन की जांच करने पर उसमें 80 बोरी धान, प्रत्येक बोरी में 40-40 किलोग्राम धान भरा हुआ पाया गया। घटना स्थल एवं आसपास के क्षेत्र में वाहन चालक एवं वाहन स्वामी के संबंध में पूछताछ व पतासाजी की गई, किंतु कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी।

प्रकरण में प्रथम दृष्टया धारा 106 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता का घटित होना पाए जाने पर पुलिस द्वारा मौके पर ही उक्त माजदा वाहन (कीमत लगभग ₹12,00,000/-) तथा उसमें लोड 80 बोरी धान (कीमत लगभग ₹99,000/-) को गवाहों के समक्ष विधिवत जप्ती पत्रक के माध्यम से जब्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया। जप्त संपत्ति की कुल अनुमानित कीमत ₹12,99,000/- है।

इस संबंध में थाना कोतरारोड़ में इस्तगासा क्रमांक 01/26 धारा 106 बीएनएसएस कायम कर जप्तशुदा संपत्ति के स्वामी एवं वाहन चालक की पतासाजी की जा रही है।

इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज, प्रधान आरक्षक करूणेश राय, आरक्षक संदीप कौशिक, आरक्षक चुडामणी गुप्ता एवं आरक्षक राजेश खाण्डे की सराहनीय भूमिका रही। कोतरारोड़ पुलिस द्वारा अवैध धान परिवहन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है तथा ऐसे मामलों में सख्त वैधानिक कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button