
आस्था का महापर्व ‘छठ पूजा’,में सांसद सुनील सोनी ने छठ घाट पहुंच कर दी बधाई
रायपुर। यूपी बिहार का महापर्व सूर्य उपासना का लोक पर्व ‘छठ पूजा’ आज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। चार दिवसीय इस पर्व का आज डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समापन हो गया है। इसी कड़ी में आज राजधानी रायपुर के सड्डू इलाके में व्रती महिलाओं ने सूर्य देवता की पूजा की। इस दौरान बड़ी संख्या में छठ घाट पर लोग एकत्रित होकर परंपरानुसार पूजा अर्चना की।
सड्डू में ‘छठ पूजा समिति सड्डू’ द्वारा पूजा का आयोजन किया गया था, इस अवसर पर रायपुर सांसद सुनील सोनी भी वहां पहुंचे और व्रती महिलाओं और स्थानीय लोगों को आस्था के महापर्व ‘छठ पूजा’ की बधाई दी और लोगों के सुख समृद्धि की कामना की। सांसद सोनी ने छठ घाट पर बेहतर आयोजन के लिए आयोजकों को भी बधाई दी।
इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार शेखर, उपाध्यक्ष राकेश पाण्डेय, सचिव श्रीराम चौधरी, सह सचिव रविंद्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश वर्मा, सह कोषाध्यक्ष शमशेर सिंह समेत समिति के तमाम सदस्य मौजूद रहे।