
आस्था पब्लिक स्कूल धौराभाठा में कृष्ण जन्मोत्सव का धूमधाम
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:-जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत धौंराभांठा(टपरंगा) के स्थानीय “आस्था पब्लिक स्कूल” में भगवान् श्री कृष्ण जी के जन्मोत्सव पर जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया अंचल के अंग्रेजी माध्यम आस्था पब्लिक स्कूल के संचालक मुरलीधर नायक द्वारा बच्चों को हमेशा अपनी सनातन संस्कृति से जोड़े रखने के लिए सतत प्रयासरत है जो सभी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा सारे बच्चों और उनके पालकों के साथ मिलकर धूमधाम से मनाया करते है ।
जन्माष्टमी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अवसर पर सभी बच्चों को राधाकृष्ण के वेशभूषा में विद्यालय बुलाया गया था नन्हे बच्चों ने बहुत ही सुंदर एवं आकर्षक वेशभूषा पहने हुए विद्यालय पहुंचे तथा बच्चों के शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ-साथ उनके माता-पिता ने भी उत्साह पूर्वक बच्चों का उत्साह बढ़ाने हेतु विद्यालय कार्यक्रम में शामिल हुए ।सर्वप्रथम भगवान श्री कृष्ण जी के चित्र पर पूजा अर्चना कर बच्चों द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात दही हांडी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया बच्चों के लिए राधा कृष्ण वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे के द्वारा दहीहंडी फोड़ा जाता है । प्रथम स्थान प्राप्त कर कक्षा यूकेजी के सुयश श्रीवास द्वारा दहीहंडी फोड़ा गया । सभी बच्चों ने कार्यक्रम में नृत्य संगीत का आनंद उठाया। विद्यालय के संरक्षक तथा मार्गदर्शक धौराभांठा सरपंच हेमसागर सिदार उपसरपंच यशपाल बेहरा जी क्षेत्र के लोकप्रिय नेता एवं समाज सेवी सुरेन्द्र सिंह सिदार(अध्यक्ष लघुवनोपज) सुकरू प्रसाद गुप्ता सेवानिवृत्त शिक्षक एवं बनमाली सिदारसेवा निवृत्त शिक्षक,भवानी शंकर बेहरा सेवा निवृत्त शिक्षक पत्रकार अशोक कुमार सारथी जी का सहयोग सभी कार्यक्रम में सराहनीय है।
