
PM आवास के नाम पर पैसा लेने वालो पर तत्काल FIR हो – पूर्व मंत्री केदार कश्यप, क्या है पूरा मामला…जानिए
छत्तीसगढ़ , जगदलपुर न्यूज़ डेस्क :- बस्तर जिले में जहां दो वर्ष पूर्व संजय गांधी वार्ड की पार्षद कोमल सेना ने 40 महिलाओं से प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर हर महिलाओं से 25 – 25 हजार रुपये लिए थे और कहा था कि आप सभी को कुछ महीनों बाद मकान मिल जाएंगे।
काफी समय बीत गया लेकिन इन महिलाओं को मकान नहीं मिला तब इन महिलाओं ने पार्षद कोमल सेना से बात की- हमें घर कब मिलेगा ,
कोमल सेना ने और वक्त मांगा धीरे-धीरे समय बढ़ता गया और दो साल हो गया इन महिलाओं को ना घर मिला और ना ही उनके दिए हुए पैसे जब इन्होंने कोमल सेना से अपने पैसे वापसी की मांग की तो कोमल सेना ने इन्हें साफ तौर पर कह दिया गया – ना ही घर मिलेगा ना ही आपके दिए हुए पैसे।
अब यह सभी महिलाएं 15 दिन पहले बोधघाट थाना पहुंचकर कोमल सेना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पहुंची तो इन महिलाओं की FIR दर्ज नहीं की गई। इसकी जानकारी भारतीय जनता पार्टी को लगी तो भारतीय जनता पार्टी इन महिलाओं का साथ देने सड़क पर उतर गई।
12 दिन से बोधघाट थाने के सामने टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन पर पीड़ित महिला और भाजपा के नेता बैठे हुए हैं लेकिन अब तक FIR दर्ज नहीं हुई।
आज जगदलपुर शहर के 9 स्थानों पर धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल रहे आखिर इन महिलाओं को कब इंसाफ मिलेगा यह देखने वाली बात होगी ।
जब महिलाओं से बात की गई तो पीड़ित महिलाओं के आंसू छलक उठे इन आँसुओ को देख लीजिए जो सरकार से न्याय की आस लगाए बैठे हुए हैं।