
स्विफ्ट कार से पहुंचे थे आरोपी, 30 लाख का माल बरामद — पीड़ित को मिला पूरा सामान वापस
ट्रेलर लूट मामले में खरसिया पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मचा हड़कंप
खरसिया थाना क्षेत्र में रविवार रात हुई ट्रेलर लूटपाट की वारदात को पुलिस ने चंद घंटों में सुलझा लिया। मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें तीन नाबालिग हैं। आरोपियों के पास से लूटा गया ट्रेलर, वारदात में प्रयुक्त स्विफ्ट कार, पीड़ित का मोबाइल फोन, ₹2600 नकद और एक लोहे का चुड़ा बरामद किया गया है।
▶ स्विफ्ट कार से पहुंचे थे आरोपी, चालक से की मारपीट और लूटा वाहन
वारदात रविवार देर रात की है। ट्रेलर क्रमांक CG13 AX/3899 का चालक सफराज खान, निवासी झरियापाली, कोयला खाली कर अदानी माइंस मिलूपारा लौट रहा था। ग्राम देहजरी के पास मेन रोड पर एक स्विफ्ट कार से आए चार युवकों ने उसका ट्रेलर रोका और चालक से मारपीट कर ₹2600 नकद, Realme मोबाइल और ट्रेलर की चाबी लूट ली। इसके बाद आरोपी ट्रेलर लेकर फरार हो गए।
▶ डायल 112 की तत्परता से पुलिस को मिली सफलता
चालक ने तत्काल डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने तत्काल खरसिया थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े को सूचित किया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्षेत्र में नाकेबंदी करवाई गई, जिसके चलते भालूनारा कोल्ड स्टोर के पास लूटा गया ट्रेलर और आरोपी पकड़ लिए गए।
▶ 30 लाख के सामान की जब्ती, नाबालिगों को भेजा गया बाल संप्रेक्षण गृह
मामले में खरसिया थाने में अपराध क्रमांक 296/2025 धारा 309(6), 126(2), 3(5) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई। गिरफ्तार आरोपी स्वयं स्वर्णकार पिता दामोदर स्वर्णकार (21), निवासी नवापारा थाना छाल सहित तीन नाबालिग हैं। आरोपियों के मेमोरेंडम पर ई-साक्ष्य ऐप के जरिए उनके बयान दर्ज किए गए और उनके पास से स्विफ्ट कार CG13U/0557, लूटा गया ट्रेलर, मोबाइल व नकदी सहित करीब ₹30 लाख का सामान जब्त किया गया।
▶ पुलिस टीम की सटीक कार्यशैली से अपराध पर लगी लगाम
एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन और एसडीओपी खरसिया प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। थाना प्रभारी राजेश जांगड़े के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक जगेश्वर दिग्रस्कर, आरक्षक योगेन्द्र सिदार और सत्य नारायण सिदार की टीम ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस की तत्परता से पीड़ित को उसका संपूर्ण सामान वापस मिल सका और एक संगठित लूटपाट का पर्दाफाश हो गया।