
इतवारी बाज़ार के खुदरा व्यपारी पहले निगम आयुक्त और उसके बाद अपर कलेक्टर से लगाई फरियाद किसी कीमतपर जगह नहीं छोड़गे
संजय कॉम्प्लेक्स सब्जी मंडी को इतवारी बाज़ार में ना बिठाने की मांग…
रायगढ़ : सुबह सुबह इतवारी बाज़ार के खुदरा व्
व्यापारियों ने अपनी जगह नहीं छोड़ने के लिए मोर्चा खोल दिया उन लोगो का कहना है की किसी भी कीमत पर जहाँ हम लोग सब्जी या अन्य समान बेचते है नहीं छोड़गे विदित हो की संजय कॉम्पलेक्स का करीब करोड़ की लागत से नव निर्माण किया जाना जिसको लेकर संजय मार्केट के व्यापारी को इतवारी बाज़ार में भेजा जा रहा है जिसको लेकर नाही सजय मार्केट के व्यापारी इतवारी बाज़ार जाना चाहते है और कुछ जाना चाहते भी है तो जो इतवारी बाज़ार में पहले से दुकान लगाते आ रहे है वह विरोध कर रहे है और किसी भी क़ीमत में अपना जगह देना नहीं चाहते है।
व्यापारियों का कहना है की हम लोग निगम आयुक्त के पास गए ज्ञापन दिए है अब कलेक्टर के पास ज्ञापन देने आए है इससे पहले विधायक के पास गए है किसी कार्य की वजह से रायपुर गए है वापसी के बाद हम लोग उनके पास फरियाद लेकर जाएगे लेकिन किसी भी क़ीमत पर हम जगह नहीं छोड़गे।



ज्ञापन में लिखा गया है की माननीय विधायक जी इतवारी बाज़ार जो शहर का इकलौता बाज़ार है जो राजा महाराजाओं के समय से लगते आ रहा है! जिसमें दूर-दूर से बाहर के लोग सब्जी, झौहा, टुकना, झाडू, फल, कपड़ा आदि सामान लेकर बाज़ार लगाते हैं। तो अगर संजय कॉम्प्लेक्स सब्जी मंडी इतवारी बाज़ार में लगाई जाएगी तो हम लोग जो साप्ताहिक बाज़ार लगाते हैं वह व्यापारी कहां जायेंगे। अन्यथा संजय कॉम्प्लेक्स को इतवारी बाज़ार में ना लगाकर कहीं और लगाया जाय तो व्यापारियों को कोई भी किसी प्रकार की नुकसान नहीं होगी।अगर इतवारी बजार के व्यपारियों को यहाँ दिया गया तो हम लोग कहा जाएगे हमलोग के परिवार के सामने भूखे मरने की समस्या हो जाएगी।