
कोसीर । कोसीर मुख्यालय के ग्राम बटाऊपाली में 22 वर्षीय युवक ने अपने ही घर के अंदर पंखे में फंदे लगाकर आत्म हत्या की ।
मामला कोसीर थाना अंतर्गत ग्राम बटाऊपाली की है ।जानकारी के अनुसार ग्राम बटाऊपाली के निवासी रोहित कुमार आजाद पिता घनश्याम आजाद उम्र लगभग 22 वर्षीय ने बीते देर रात अपने घर अन्दर ऊपर लगे पंखे में गमछा से फंदे लगार गले में बांध कर आत्महत्या कर ली है । रोहित के आत्म हत्या की घटना की जानकारी गांव में सनसनी फैल गई । रोहित की आत्म हत्या को देखने लोगों भीड़ लग गई थी ।रोहित के आत्मा हत्या से सख्ते में है परिवार ।उसके घर वाले से जानकारी लेने पर बताया कि उसके बेटा रोज की तरह देर रात घूमकर घर आता और सो जाता था आज भी वैसे ही हुआ देर रात घूम कर आया और सो गया घर वाले भी सो गए ।सुबह देर समय तक नही उठा और उसी समय रोहित की पत्नी की फोन आया जिस पर उसके पति से बात कराने की बात हूई तब रोहित के पिता घनश्याम आजाद ने बात करवाने के लिए दरवाजे खोल कर अन्दर गया तो देखा कि घर के अंदर पंखा में गले मे फंदे डाल झूलते नजर आया इतने उसके होश उड गया और चिल्लाने लगा और फिर गांव के कोटवार को बुलाकर लाया और दिखाया । रोहित कुमार आजाद ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी ।घटना की जानकारी कोसीर थाना को दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर कोसीर पुलिस ने पंचनामा कर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्डम के लिए सारंगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज कर घटना की जांच में जुट गई है ।कोसीर पुलिस रोहित की आत्म हत्या को लेकर विवेचना में ले ली है आखिर ऐसा क्या हुआ कि रोहित को आत्मा हत्या करनी पड़ी है विषय अभी गर्भ में छुपी है ।