
छुरा गरियाबंद
भूपेन्द्र गोस्वामी आपकी आवाज
संपर्क सूत्र=8815207296
छुरा – आईएसबीएम विश्वविद्यालय नवापारा (कोसमी) छुरा, गरियाबंद छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी दी गई तथा विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा शपथ दिलाया गया। सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखना है। यातायात नियमों का हमेशा और खुद अपने स्वजनों से पालन करवाऊंगा। दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट लगाऊंगा। कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाऊंगा। कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाऊंगा। वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करूंगा। हमेशा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड गाड़ियों को पहले जाने के लिए रास्ता दूंगा। सड़क दुघर्टना के पीड़ितों के मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा।
कार्यक्रम का सफल संचालन अधिष्ठाता, छात्र कल्याण ने किया। कार्यक्रम का सफल आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

