इन जगहों पर खुले हाथों से खर्च करें पैसा, घटने की जगह तेजी से बढ़ता है बैंक बैलेंस!

नई दिल्‍ली: बड़े-बूढ़े हमेशा सलाह देते हैं कि मुश्किल वक्‍त के लिए थोड़ा पैसा बचाकर रखना चाहिए, ताकि किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े. इसलिए लोग कई तरह से पैसा इंवेस्‍ट करते हैं. लेकिन घर-परिवार और अपनी जरूरतों के अलावा कुछ जगहों पर हाथ खोलकर पैसा खर्च करना चाहिए. इन जगहों पर पैसा खर्च करने से व्‍यक्ति की धन-दौलत घटती नहीं है उल्‍टे बढ़ती ही है. महान अर्थशास्‍त्री आचार्य चाणक्‍य ने चाणक्‍य नीति में पैसे को कमाने, खर्च करने, बचत करने के सही तरीके बताने के साथ-साथ इस बारे में भी बताया है.

इन मामलों में खुलकर करें पैसा खर्च 

आचार्य चाणक्‍य ने चाणक्‍य नीति में कुछ ऐसी जगहों और स्थितियों के बारे में बताया है, जहां व्‍यक्ति को पैसे खर्च करने में कंजूसी नहीं करनी चाहिए, बल्कि उसे खुलकर पैसा खर्च करना चाहिए. इससे उसके जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है, उसे सम्‍मान और तरक्‍की मिलती है.

– आचार्य चाणक्‍य कहते हैं कि गरीबों, असहायों, जरूरतमंदों की मदद के लिए पैसे खर्च करने में कभी भी कमी न करें. बल्कि ऐसे लोगों को भोजन देन, शिक्षा-स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा देने में जितना भी खर्च करें, उतना अच्‍छा है. संभव हो तो अपनी आय का एक निश्चित हिस्‍सा इन लोगों पर हमेशा खर्च करें.

चाणक्‍य नीति कहती है कि इस धर्म में किए गए अच्‍छे काम अगले कई जन्‍मों तक व्‍यक्ति के साथ रहते हैं इसलिए उसे ज्‍यादा से ज्‍यादा पुण्‍य कार्य करने की कोशिश करनी चाहिए. उसे धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्‍सा लेना चाहिए, पैसे दान करना चाहिए. इससे उसके जीवन में खूब सुख-समृद्धि आती है.

इसी तरह समाज से जुड़े कामों में लगाया गया धन व्‍यक्ति को खूब मान-सम्‍मान और तरक्‍की दिलाता है. व्‍यक्ति समाज में रहता है, उससे कई लाभ लेता है इसलिए समाज के प्रति उसके कुछ दायित्‍व हैं, जिन्‍हें उसे निभाना चाहिए. सामाजिक कामों में अपना धन देना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button