
रायगढ़।रायगढ़ का युवक कौशल गोस्वामी जो की शिवाजी नगर जूटमिल का रहने वाला है आपने तीन मकसद को लेकर रायगढ़ से आज दोपहर लदाख के लिए रवाना हो गया है गोस्वामी युवा संगठन के कार्यकर्ता है
छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिला प्रसासन व पुलिस प्रसासन व सभी समाजिक संगठन के द्वारा
1 ) आल वैक्सीनेशन प्रथम डोज कंप्लीट ,
2)रामदास रामदास द्रोपति फाउंडेशन के द्वारा वृक्षारोपण के महत्व,
3) युवा संगठन संगठन के द्वारा अंतिम लोगों तक शिक्षा मिले।
इन तीन उद्देश्य को लेकर कौशल गोस्वामी युवा संकल्प संगठन के संस्थापक 6000 किलोमीटर की यात्रा लगभग 9 राज्यो से होकर लदाख जा रहे है।
रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह जी के द्वारा हरी दिखाकर रवाना किया गया