इन लोगों की जिंदगी में कभी नहीं रहता सुकून, खौफ में जीनी पड़ती है जिंदगी; जानें वजह

नई दिल्‍ली: चाणक्‍य नीति अच्‍छी, सुखद और खुशहाल जिंदगी जीने के तरीके सिखाती है. साथ ही उन चीजों से बचने की सलाह भी देती है, जो जीवन को बदतर बना सकती हैं. यदि व्‍यक्ति इन चीजों से दूर न रहे तो उसका जीवन बहुत दुखी और संघर्षपूर्ण हो जाता है. आज हम कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में जानते हैं, जिनसे व्‍यक्ति को हमेशा दूर रहना चाहिए, वरना उसे हमेशा अपनी जिंदगी दुख और भय में गुजारनी पड़ती है.

हमेशा इनसे रहें कोसों दूर 

आलस: चाणक्य नीति के अनुसार व्‍यक्ति को हमेशा आलस से दूर रहना चाहिए. क्‍योंकि आलस व्यक्ति को दूसरों पर निर्भर कर देता है, उसकी प्रतिभा को नष्ट कर देता है. उसका आत्‍मसम्‍मान खत्‍म हो जाता है. ऐसे व्‍यक्ति का जीवन लक्ष्यहीन हो जाता है. वह हमेशा दुख में जीता है.

दिखावा: दिखावा ऐसी चीज है जो व्‍यक्ति को ढेरों झूठ बोलने और गलत काम पर मजबूर करती है. दिखावा करने वाला व्‍यक्ति कभी शांति से नहीं जी पाता. उसे हमेशा अपने सच के सामने आने का डर लगा रहता है. इस कारण वो कई बार अपराध भी कर बैठता है.

गुस्‍सा: गुस्‍सा करने वाला व्‍यक्ति दूसरों से ज्‍यादा खुद का नुकसान कर लेता है. उसकी छवि भी दूसरों के सामने खराब होती है. लोग उससे दूर रहते हैं. ऐसा व्‍यक्ति बुरे वक्‍त में अकेला पड़ जाता है और ज्‍यादा कष्‍ट पाता है.

अहंकार: अहंकार के कारण रावण जैसा शक्तिशाली असुर राजा भी बर्बाद हो गया था. अहंकार व्यक्ति को सच्चाई से दूर कर देता है. वह सही-गलत में अंतर नहीं कर पाता है. ऐसे लोग जीवन में खूब कष्‍ट उठाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button