इन सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की बंपर भर्ती, 2 जनवरी तक कर सकते हैं आवदेन, देखें पूरी डिटेल

नई दिल्लीः शिक्षक पदों पर सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एण्ड मास एजुकेशन ओडिशा में इन बंपर भर्ती निकली है। इस भर्ती के तहत 17 स्टैंड-एलोन गवर्नमेंट हायर सेकेंड्री स्कूलों में विभिन्न विषयों के कुल 335 पोस्ट ग्रेजुएट टीचरों की भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए ओडिशा लोक सेवा आयोग (ओपीएससी) के जरिए होगी। इसके लिए आयोग ने विज्ञापन जारी कर दिया है।

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ओपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट, opsc.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया कल, 18 दिसंबर 2021 से शुरू होगी और उम्मीदवार 2 जनवरी 2022 तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। हालांकि, निर्धारित आखिरी तारीख तक पंजीकरण के बाद उम्मीदवार 9 जनवरी 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। आवेदन से पहले उम्मीदवार भर्ती विज्ञापन और ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर दिए गए निर्देशों को ध्यान को ध्यान से पढ़ लें।

वहीं योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड डिग्री भी उत्तीर्ण होना चाहिए। कंप्यूटर अप्लीकेशन में डिग्री या डिप्लोमा किए उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2021 को 21 वर्ष से कम और 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया गया है, अधिक जानकारी और भर्ती से सम्बन्धित अन्य विवरणों के लिए ओडिशा पीजीटी भर्ती 2022 अधिसूचना देखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button