
इफको टोकियो समन्वित ग्रामीण विकास परियोजना के अधिकारियों ने ग्रामीणों को की बीज एवं प्रेशर कुकर
छुरा गरियाबंद
भूपेन्द्र गोस्वामी आपकी आवाज
संपर्क सूत्र=8815207296
गरियाबंद – छुरा विकास खंड के ग्राम पंचायत भरुवामुड़ा के ग्राम हीराबतर, जटियातोरा, व भरुवामुड़ा में इफको टोकियो समन्वित ग्रामीण विकास परियोजना के अधिकारियों के द्वारा प्रत्येक घर एक एक प्रेशर कुकर घरेलू उपयोग हेतु वितरण किया गया। साथ ही कुछ कृषकों को चना एवं गेहूं के बीज का भी वितरण किया गया। इसके पहले भी इस परियोजना के द्वारा ग्राम पंचायत भरुवामुड़ा के अंतर्गत सभी गांवों में सौर ऊर्जा से चलित गली लाइट, पीने हेतु फिल्टर युक्त पानी,स्कूलों में वाटर कुलर की भी व्यवस्था कराई गई है। इस कार्यक्रम में ग्रामीण समिति के पदाधिकारी भी उपस्थित हुए जिनके दिशा निर्देश के अनुसार यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी व समिति के पदाधिकारियों के साथ कृषक गण व हितग्राहियों के स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
