मोहल्लों के अंदर के रहवाशी कर रहे इंतजार नगर पालिका विभाग का सेनिटाइज छिड़काव न होने से डर का माहौल
धीरज शिवहरे@आपकी आवाज
कोरिया–बैकुण्ठपुर–कोरोना वायरस की दूसरी लहर व इस महामारी से जनजीवन पर खासा असर पड़ा है जहां लोग सहमे हुए हैं तो वहीं एसईसीएल भी जनजीवन के बचाव पर उतरा है एसईसीएल बैकुण्ठपुर क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक विश्वनाथ सिंह के दिशानिर्देश पर रेस्क्यू प्रभारी अखण्ड प्रताप सिंह के मार्गदर्शन पर शहर को सेनेटाइज लगातार किया जा रहा है कुछ दिन पूर्व शहर में लगातार युद्ध स्तर पर सेनिटाइजेशन का कार्य किया गया साथ ही सभी चौक चौराहों सड़कों व मोहल्ले में एसईसीएल खान बचाव केंद्र की अग्निशामक के साथ रेस्क्यू टीम लगातार अपना कर्तव्य निभा रही है जिसकी शहर में काफी सराहना भी की जा रही है प्राप्त जानकारीनुसार विभाग द्वारा बैकुण्ठपुर शहर के अलावा एसईसीएल बैकुण्ठपुर क्षेत्र अंतर्गत कटकोना,पाण्डोपारा,चरचा कालरी क्षेत्र में भी गत 20 दिनों से सेनेटाइजेशन का कार्य जारी रहा इसके अलावा 2 व 4 मई को शहर के महलपारा,कचहरीपारा,खुटहनपारा, बस स्टैंड में भी जगह-जगह सेनिटाइजेशन का कार्य पूर्ण हुआ व अधिकारियों ने जानकारी देकर बताया कि शहर के समस्त मोहल्लों में यह कार्य किया जाएगा इस जनहित कार्य मे राजेश नामदेव ,देवेंद्र जायसवाल,अखिलेश सिंह,रेस्क्यू ब्रिगेड मेंबर मोतीलाल अखिलेश प्रसाद विजय के देखरेख में पूर्ण किया जा रहा है अब देखना यह है कि जहां तक एसई सीएल से हो सकता है वो अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं व शेष बचे क्षेत्रों में स्थानीय लोग नगर पालिका विभाग पर आस लगाए बैठे हैं कि वो इस जिम्मेदारी में कब उतरेंगे l
सुविधानुसार निश्चित दूरी तक छिड़काव किया जा रहा है व वाहन का जहां तक जाना संभव होगा हम वहां तक जाकर सेनिटाइज करेंगे–राजेश नामदेव
नगर पालिका ने कल से सेनिटाईजेशन का कार्य शुरू किया है छोटे टैंकर को इस कार्य मे लगाया गया है –नारायण मिश्रा, कृष्ण कांत सोनी
