निरज साहू
रामानुजनगर/ देवनगर- शास.उच्च.माध्य.विद्यालय देवनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम पंचायत पंडरी में सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया है। कार्यक्रम प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि इस प्रकार की शिविर बच्चों में व्यक्तित्व के विकास के लिए बहुत ही आवश्यक होता है। पिछले तीन दिनों से यह शिविर यहां चल रहा है जो एक आवाशीय शिविर है जिसमे बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किये जातें हैं,रैली निकालकर गॉंव के लोगों को जागरूक करते हैं। स्वच्छता के प्रति लोगों को को जगाने का कार्य भी इन बच्चों के द्वारा किया जाता है। इस कार्यक्रम के अधयकता कर रहे प्राचार्य रमेश प्रजापति एवं शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सभी लोगों द्वारा किया जा रहा है। इस प्रकार के आयोजन से बच्चों को शिविर में रहकर ,लोगों के बीच मे रहकर वहाँ की संस्कृति से रूबरू तो होते हैं लेकिन साथ ही लोगों को जागरूक कर ये अपने व्यक्तित्व को निखारते भी है। इस शिविर के संचालन में मुख्य भूमिका शास.उच्च.माध्य.वि.देवनगर के शिक्षक विजेन्द्र सिंह,शिवम यादव निभा रहे हैं।

