इस खबर को हर उस आम नागरिक को पढ़ना चाहिए जिसको शासन सत्ता का जमीनी हकीकत जानने कि इच्छा हो..❓

एक तरफ पुलिस कप्तान का टारगेट दूसरी तरफ संबंध सीएसपी सिविल लाइन का धर्म संकट. ❓

दिनांक 25 अक्टूबर 2025 की रात्रि में पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि महाराणा प्रताप चौक पास जीनस पैलेस के प्रथम तल के रूम नंबर 01 में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर मौके पर छापामार कार्यवाही की गई, जहाँ 14 व्यक्ति जुआ खेलते हुए पकड़े गए। तत्संबंध में अपराध क्रमांक 1274/25, धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम के तहत थाना सिविल लाइन में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।जुआरियों के कब्जे से कुल ₹2,17,000/- नगद राशि जब्त की गई है।

पकड़े गए जुआरी
1. प्रशांत मुर्ती59 वर्ष निवासी विनोबा नगर बिलासपुर प्रतिष्ठित व्यवसायी
2. नैन साहू 41 वर्ष निवासी रामनगर तखतपुर भाजपा मण्डलाध्यक्ष
3. नरेंद्र रात्रे 49वर्ष निवासी आजाद नगर तखतपुर पति पूर्व भाजपा पार्षद
4. जाकीर खान 53 वर्ष निवासी पाठकपारा तखतपुर
5. मुन्ना श्रीवास64वर्ष निवासी महामाया पारा तखतपुर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष का पति एवं वर्तमान पार्षद
6. पवन पाण्डेय46 वर्ष निवासी  बेलसरी कांग्रेस नेता तखतपुर
7. कैलाश देवांगन 40वर्ष निवासी होलिका चौक भाजपा पार्षद तखतपुर
8. संतोष कौशिक 57वर्ष निवासी ओमनगर जारहाभाठा भाजपा जिला उपाध्यक्ष बिलासपुर
9. बउवा देवांगन 40वर्ष निवासी तखतपुर
10. बल्लू पटेल 32वर्ष निवासी मंगला दीनदयाल बिलासपुर
11. क्रेगी मार्टीन 51 वर्ष निवासी विनोबा नगर बिलासपुर
12. देवांश डोरा 26 वर्ष निवासी विद्या नगर बिलासपुर
13. विवेक मिश्रा 47 वर्ष निवासी विद्या नगर बिलासपुर
14. विशाल कुमार , निवासी बिलासपुर

उपरोक्त वर्णित जुवाड़ियों का डिटेल हमारे द्वारा खोजबीन कि गई है

उपरोक्त वर्णित जुवारियां कोई साधारण लोग नहीं है इसमें से बहुत लोग निर्वाचित जनप्रतिनिधि है कुछ लोग भाजपा कांग्रेस पार्टी मे बड़े पदों पर आशिन है  है तो कुछ लोग व्यवसायी या व्यवसायिक परिवार से जुड़ाव रखते. ये लोग वही है जो भाजपा कांग्रेस करते है जो अपने आपको बेहतर बताकर आप लोगो से वोट मांगते है अनुशासित समाज बनाने के सपने बेचकर निर्वाचित हो जाते है इन सबमे सबसे बड़ा नाम संतोष कौशिक 57वर्ष निवासी ओमनगर जारहाभाठा भाजपा जिला उपाध्यक्ष बिलासपुर जो पहले कांग्रेस पार्टी मे रहे फिर जोगी कांग्रेस पार्टी मे और अब भाजपा मे. संतोष कौशिक तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से 3तीन बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके है.और देख सकते है खुद किस तरह से शासन सत्ता का सुख भोग रहे है यदि ये लोग गलत करें तो क़ानून लागू करने वाला भी साथ देते  है बिलासपुर  सीएसपी सिविल लाइन और थाना पुलिसबल  ने कार्यवाही तो कर दी लेकिन जैसे ही पता चला कि जिन जुवाड़ियों कि धरपकड़ कर लिया गया है उनमे से तो बहुत लोग भाजपा कांग्रेस के बड़े पदों पर आसीन है चौतरफ़ा फोन घन घनाने लगा फिर एक तरफ पुलिस कप्तान द्वारा दिया गया टारगेट भी पूरा करना है दूसरी तरफ इन सबसे संबंध भी निभाना है ऐसे मे क्या करें तब विज्ञप्ति जारी करते समय एडिटेड फोटो जिसमे 14 तो छोड़िये 7लोग भी स्पष्ट नजर नहीं आरहे है इतना ही नहीं जिन 14 जुवाड़ियों का नाम भी विज्ञप्ति द्वारा जारी किया गया उसमे पूरा गलत जानकारी दिया गया सबका पता बिलासपुर और नाम के आगे कोई भी टाइटल नहीं दर्ज है ये है सिविल लाइन बिलासपुर सीएसपी का संबंध निभाओ प्रेस विज्ञप्ति है जिसमे स्पष्ट है कि हम कुछ नहीं बताएंगे आपमें समझ है तो सब खुद पता कर लो.? किस कदर बिलासपुर पुलिस पर वीआईपी कल्चर हावी है इस पर पुलिस कप्तान को संज्ञान लेना चाहिए. क़ानून का नजर और नजरिया किसी भी व्यक्ति केलिए एक सामान होना चाहिए क़ानून सबके लिये बराबर है किसी को छोटा किसी को बड़ा जैसा कोई मापदंड नहीं बना है पुलिस मैन्युअल का घोर उल्लंघन देखा जा सकता है जिस कारण से पुलिस पर आम लोगो का विश्वास पर भी सवाल उठ रहे है. ❓आम जनता नागरिक ये देख ले कि अगली बार जब इनमे से कोई आपके दरवाजे वोट मांगने आए तो उनको आइना दिखा देना के किस तरह से जुवा के फड़ मे बैठकर नवजवानो के साथ 52परियां घुमा रहे थे और ज़ब पुलिसया कार्यवाही हुई तो खुद अपना सोर्स लगाकर वहाँ से बच निकल रहे है और ये लोग देश और समाज सेवक बता रहे है खुद हो. जनता को पूरी सच्चाई जानने का हक़ है जिसे छिपाने कि कोशिश सीएसपी सिविल लाइन ने कि है ❓

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button