
लैलूंगा विधायक से क्यों हुए कार्यकर्ता नाराज, पढ़िए पूरी पूरी खबर
लैलूंगा : मिली जनकारी के अनुसार विधानसभा लैलूंगा मे विधायक के कुछ करीबी लोगो के द्वारा अपने ही विधायक के साख का बटा धार करने मे लगे हुए विधायक के कुछ करीबी के वजह से लैलूंगा विधानसभा सभा के कई सक्रिय और वरिष्ठ कार्यकर्ता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेट मुलकात से दुरी बना लिए है या फिर उनके मुख्यमंत्री तक पहुंचने ही नहीं दिया गया जिसको लेकर आने वाले समय मे विधायक के लिए अच्छे सदेश नहीं जाएगा अगर समय रहते विधायक सभल जाए और ऐसे कार्यकर्ताओ से दुरी बना ले जो उनके नाम का गलत इस्तमाल कर रहा है हालांकि विधायक राजनीती के माहिर खिलाड़ी है अपना अच्छा बुरा खुद समझ सकते है लेकिन आने वाले समय मे लैलूंगा सहित उनके कई जगहों पर विरोध का सामना करना पड़ सकता है जो पिछले चुनाव मे विधायक के लिए लक्की साबित हुए थे