इस जिले के पार्षद ने किया कुछ ऐसा की शहर में हो रही है जमकर प्रशंसा, वार्ड की 91 वर्षीय सबसे बुजुर्ग महिला को ध्वजारोहण का दिया मौका

भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज

गरियाबंद- नगर में 73वाँ गणतंत्र दिवस उत्साह से मनाया गया। 26 जनवरी पर वार्ड नम्बर 6 में अनोखा नजारा देखने को मिला। यहा पर वार्ड नम्बर 6 के पार्षद ने एक्स ने वार्ड की सबसे बुजुर्ग महिला 91 वर्षीय जमंता बाई यादव के कर कमलों से ध्वजारोहण कराया। पार्षद की इस पहल की नगर में चारों ओर प्रशंसा हो रही है।

साथ ही वार्ड में आज गणतंत्र दिवास पर ध्वजारोहण ,सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चो का एवं खेल,शिक्षा,कला,ओर महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र से जुड़े लोगो का मंच के माध्यम से उनका सम्मान किया गया

मंच संचालन प्रहलाद यादव ने किया वही कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन पार्षद प्रतिनिधि छगन यादव ने किया

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ये रहे उपस्थित
मुख्य अतिथि-जमंता बाई यादव (उम्र-91)
विशेष अतिथि-शत्रुघ्न लाल साहू
अध्यक्षता-पदमा बाई यादव (पार्षद वार्ड -06 नगर पालिका परिषद गरियाबंद
,टिकेशवर यादव कमलेश यादव प्रदीप यादव लची यादव,होरी यादव,संतोष ,दुलेश,प्रेम,उत्तम,मुकेश,देबू,शिवम ,मेहुल,तरुण,ललित,भोलू,सुनील यादव ,मन्नू,छबि,रामजी,रमेश,संतराम, थानेशवर यादव कार्तिक यादव ,लक्की,यशोदा यादव,संतोषी ,जानकी,राष्मिता,सावित्रि,रिंकी ,किरण निक्की,सरोज,टीनू,केदार बबिता ब्रिजबाई,मानकी,कान्तिदेवी सिन्हा,मालती,कुंडो,मिथला ,लगनी ,कौसिल्या ,शारदा,भानु,रंजू सेबनी,स्वाति,राधा ,लाली,दुर्गेश,पुनबाई,रामबाई,शांति,वंदना, शकीला बानो फुलबासन ,लक्ष्मी,मानकी,उर्वशी सहित सभी वार्डवासी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button