
इस जिले में भ्रष्टाचार के भेट चढ़ गया स्वच्छ सर्वेक्षण योजना।

*लागु कब हुआ और क्यों *
मनेंद्रगढ़ : 2016 में लागू हुआ स्वच्छ सर्वेक्षण योजना दुनिया का सबसे बड़ा स्वच्छता योजना है।यह योजना शहरों और कासबो को स्वच्छता में सुधार लाने और स्वच्छता में प्रतिस्पर्धा का अवसर देता है। स्वच्छ भारत मिशन के दायरे में आयोजित यह योजना महानगरपालिका,नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतो का वार्षिक सर्वेक्षण करता है।
*योजना के मुख्य लक्ष्य *
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत गीले, शुष्क और खतरनाक अपशिष्ट को अलग करने, गीले अपशिष्ट के निपटान की प्रक्रिया, गीले और शुष्क अपशिष्ट का निपटान और पुनर्चक्रण, निर्माण मलबा का निस्तारण, कचरा स्थल पर फेंके जाने वाले कचरा की मात्रा और शहरों की सफाई की स्थिति पर गौर किया जाना । जिससे देश को स्वच्छ रखा जा सके, इस योजना का यह एक मूलभूत लक्ष्य है।
आय व्यय
इस योजना के लिए सर्वेक्षण करने वाली टीम सीधा केंद्र सरकार की तरफ से आती है। इस योजना के तहत हर पालिका और पंचायतो में लाखों करोड़ों रुपए आम जनता की सुविधाओं के लिए आते हैं। जिससे जनता में वितरण किए जाने वाले डसबिन एवं अन्य तरह के डसबिन, कचरो को साफ सफाई किए जाने हेतु डंपिंग यार्ड, वाहन एवं अन्य कई तरह के सामग्रीयों और सेवा में आने वाले खर्च के लिए व्यय किया जाता है।