इस मोबाइल गेम के लिए लोग हुए दीवाने! 3 दिन में एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया डाउनलोड, जानिए सबकुछ

नई दिल्ली. भारत में कुछ समय पहले PUBG को बैन किया गया था जिसके बाद डिवेलपर कंपनी क्राफ्टन (Krafton) ने एक नया वीडियो गेम, Battlegrounds Mobile India (BGMI) लॉन्च किया था. लॉन्च होते ही यह गेम काफी ज्यादा लोकप्रिय बन गया है. अब क्राफ्टन ने हाल ही में एक नया वीडियो गेम, PUBG: New State लॉन्च किया है जिसने लॉन्च होते ही लोगों को दीवाना बना दिया है. आइए इसके बारे में जानते हैं..

क्राफ्टन का नया वीडियो गेम, PUBG: New State 

अभी कुछ ही दिनों पहले PUBG: New State लॉन्च किया गया है. गेम के लॉन्च होने से पहले ही गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर 40 मिलियन प्री-रेजिस्ट्रेशन्स हो चुके थे. यह नया गेम खेलने के लिए फ्री है और 17 अलग भाषाओं को सपोर्ट करता है. यह एक बैटल रॉयल गेम है. नये आंकड़ों के हिसाब से तीन दिनों में इस गेम को एक करोड़ लोग डाउनलोड कर चुके हैं.

इस गेम में क्या है खास 

भविष्य में सेट, यह वीडियो गेम 2051 के साल पर आधारित है जिसमें यूजर्स को कई सारे फ्यूचरिस्टिक हथियार, मैप और योजनाएं दी गई हैं. इनके साथ-साथ, इस गेम में खेलने वालों को रिमोट कंट्रोल ड्रोन, नियॉन साइट्स और कॉम्बैट बैलिस्टिक अबिलिटी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. गेम के सीन में मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग्स जैसे मॉल्सभी शामिल किए गए हैं.

ऐसे करें डाउनलोड 

अगर आप भी इस गेम को डाउनलोड करना चाहते हैं तो हम आपको इसका तरीका बता देते हैं. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और वहां से इसे डाउनलोड करें. इस गेम को डवोनलोड करने की दो शर्ते हैं. अगर आप एक एंड्रॉयड यूजर हैं तो आपके फोन में कम से कम 2GB RAM और 6.0 या उसके बाद का ओएस अपडेट होना ही चाहिए और iOS यूजर के फोन में कम से कम iOS 13 का अपडेट होना जरूरी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button