
बिग ब्रेकिंग
*आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई को 6 दिन की न्यायिक रिमांड अवधि बढ़ाई गई
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
रायपुर। छत्तीसगढ़ में चल रहे ED मामले की छापेमारी पर आज आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई की रिमांड अवधि 6 दिनों के लिए दिनांक 27 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है।इसकी आधिकारिक पुष्टि उनके वकील द्वारा भी कि गई है।
*आज समीर विश्नोई को विशेष अदालत में पेश किया गया जहां उनकी रिमांड अवधि को बढ़ाए जाने पर उनके वकीलों ने इसका विरोध भी किया।फिर भी ED मामले की छापेमारी पर महत्वपूर्ण करवाई का हवाला देते हुए उनकी रिमांड की अवधि को 6 दिन के लिए बढ़ा दी गई।
*बड़े पैमाने पर छत्तीसगढ़ में हुई ED की छापेमारी पर आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई अपने परिजनों से रोजाना संध्या काल में 45 मिनट तक मिल सकते हैं।
पत्रकारों के सवाल पर कि चिप से क्या मिला इसपर वकील ने कहा कि इट्स मैटर ऑफ कॉन्फिडेंशीयल वी कैन्नॉट डिस्क्लोज इट।