
रायगढ़। ईडी के बाद अब शहर में आईटी की प्रवेश हो गया है आज सुबह रायगढ़ में उद्योग पति संजय अग्रवाल एनआर स्पात के निवास और कार्यालय में आईटी की दबिश दी दर्जनों अधिकारी सहित करीब दो दर्जन सुरक्षा बल की मौजूदगी बताई जा रही है
मिली जानकारी के अनुसार गजानंदपुरम कॉलोनी में राकेश शर्मा के यह भी आई टी की दबिश दिया गया है है इसके आलावा सत्ती गुड़ी चौक में भी कोल से जुड़े व्यापारियों के यहां भी और साथ ही साथ उनके कर्मचारियों के निवास में आईटी की दबिश की जनकारी मिल रही है । यह भी जानकारी सामने आ रही है कि शहर में तीन से चार ट्रांसपोटर जगहों पर आईटी की दबिश दी गई है और यह कार्यवाही आगे भी रहने की संभावना जताई जा रही है।














