ईयर फोन बना कातिल! जानें कैसे प्रेशर रोलर के नीचे कुचली गई 18 साल की युवती

अयोध्या. जिले के गिरधर गांव के पास एक ऐसी घटना हुई जिसने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए. अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग का इन दिनों चौड़ीकरण का काम चल रहा है. इस दौरान यहां पर काम करने वाली 18 वर्षीय एक मजदूर युवती प्रेशर रोलर के नीचे आ गई और कुचलने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. युवती प्रेशर रोलर के नीचे कैसे आई ये सुनने के बाद सभी चौंक गए और ड्राइवर को जमकर कोसा. हालांकि वारदात के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया और पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है.

गाने सुनने में था मशगूल
जानकारी के अनुसार राजमार्ग के चौड़ीकरण के दौरान डंपर से डाली गई मिट्टी को प्रेशर रोलर से दबाया जा रहा था. प्रेशर रोलर को चला रहा युवक कान में ईयर फोन लगा कर गाने सुनने में मशगूल था. प्रेशर रोलर के पीछे मिट्टी में से लकड़ी और घास फूस की छटनी कुछ मजदूर महिलाएं कर रही थीं. अचानक युवक ने रोलर को पीछे ले लिया. इसमें 18 साल की आसनी उसके नीचे दब गई. अन्य मजदूरों ने ड्राइवर को रोकने के लिए काफी आवाजें लगाईं और लोग चींखे भी लेकिन कान में लगे ईयरफोन के चलते उसे कुछ सुनाई नहीं दिया और उसने युवती के आधे शरीर पर रोलर चढ़ा दिया. इस दौरान भीड़ जुटती देख आरोपी वहां से भाग निकला.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल रोलर को हटा कर युवती को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे वहां पर मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने अब प्रेशर रोलर को कब्जे में ले लिया है और आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है. साथ ही पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button