
उखड़ी सड़को से होकर नंगे पैर महामाया मंदिर पहुंच रहे भक्त
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
इस समय नव दिवसीय शारदीय नवरात्र पर्व चल रहा है। लवन नगर के लगभग प्रत्येक चौराहा पर देवी प्रतिमाओं की स्थापना की गई है। लवन में स्थित मां महामाया मंदिर में भक्तों की सुबह शांम लंबी कतारे देखी जा रही है। सुबह से शांम तक भक्तो की इतनी भीड़ होने के बावजूद नगर पंचायत द्वारा सड़क के गढ्ढोे को भरा नहीं गया है। वही, उबड़-खाबड़ रास्ते होने के बावजूद भी नहीं रोक पाए भक्तो की आस्था को, पग-पग में नाप दिया मां महामाया मंदिर तक सफर को।
उल्लेखनीय है कि मुख्य मार्ग से महामाया मंदिर तक पहुंचने वाले 300 मीटर तक पहुंचने वाले रास्ते में बड़े-बडे गढ्ढे निर्मित हो गए है, नुकीली गिट्टिया निकल आई है, जिससे हर रोज पहुंचने वाली सैकड़ो भक्तों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत में लाखों-करोड़ो रूपये बजट होने के बावजूद तहसील चौक से मंदिर तक का रोड नहीं बन पाया है, जिससे नवरात्रि पर्व में श्रद्वालुओं को तथा नगरवासियों को आने-जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
जानकारी के अनुसार तहसील चौक से मंदिर पहुंच मार्ग की स्वीकृति मिल चुकी थी। यह रोड गौरवपथ योजना के तहत बनना था। जिसके लिए प्रशासन से एक करोड से भी अधिक की स्वीकृति मिल चूकी थी। रोड नहीं बनाने पर स्वीकृत हुई राशि वापस हो गई। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासिनता के चलते स्वीकृत हो चूकी रोड भी समय पर नहीं बन पा रही है। सड़क नही बनने की वजह से नगरवासी गढ्ढे युक्त सड़क पर चलने को मजबूर हो रहे है। चूंकि लवन मां महामाया की नगरी है। यँँहा शारदीय व चैत्र नवरात्रि पर आसपास व दूर-दूर से सैकड़ो श्रद्वालुगण बड़ी संख्या में माता के दरबार में दर्शन के लिए पहुंचते है।