
जशपुरनगर 20 अक्टूबर 2021/कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में जशपुर जिले के विभिन्न विकासखण्डों में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी परिवारों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है और उनका बेहतर तरीके से स्वास्थ्य परीक्षण करके बी.पी., शुगर, सर्दी, खांसी, बुखार के साथ अन्य बिमारियों की जांच की जा रही है।
इसी कड़ी में मनोरा विकासखण्ड के ग्राम कादोपानी, सोनक्यारी, बगीचा विकासखण्ड के सलकाडांड, साजापानी, मरौल, कुटमा, खखरा, रोकड़ापाठ, सरधापाठ, सरबकोम्बो, खंटाडाण्ड, भड़िया, छिछली, फरसाबहार विकासखण्ड के बोखी, बीरहीपानी में स्वास्थ्य शिविर लगाकर ईलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम क्षेत्र में नियमित निगरानी बना के रखें हुए हैं।




