
भगवन्त यादव की रिपोर्ट.
लखीमपुर खीरी के तिकुनियां में हुए विवाद के बाद प्रशासन चौकन्ना है और दूसरी तरफ इस घटना के विरोध में पूरे उत्तर प्रदेश में किसानों ने हल्ला बोल शुरू कर दिया है. अलग-अलग जिलों में किसान संगठनों ने सड़कों पर निकल कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.
प्रशासन ने लखीमपुर खीरी में अलर्ट जारी कर दिया है. लखीमपुर खीरी के चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिसबल तैनात है. पुलिस के तमाम अधिकारी रोड गश्त पर लगे हैं. तिकुनियां में घायल हुए सभी लोगों को लखीमपुर खीरी जिला अस्पताल में लाया जा रहा है. अस्पताल के बाहर भी पुलिस ने सुरक्षा घेरा बना रखा है. महिला थाना की भी ड्यूटी लगाई गई है. सूत्रों के अनुसार, लखीमपुर खीरी मामले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ चुके हैं. बताया जा रहा है कि सीएम योगी के लखनऊ आने के बाद उनकी अध्यक्षता में बड़ी बैठक होगी. सीएम योगी अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट लेंगे. गृह विभाग समेत अन्य अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे.
लखीमपुर में हुई घटना के विरोध में पूरे उत्तर प्रदेश में किसानों ने हल्ला बोल शुरू कर दिया है. किसान संगठनों ने अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन शुरू कर दिया है. पीलीभीत में किसान संगठन और पुलिस के बीच झड़प होने की सूचना है. राजधानी लखनऊ में भी किसान सड़कों पर नजर आ रहे हैं. लखनऊ के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे किसान प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं किसानों का प्रदर्शन देख पुलिस प्रशासन तैनात कर दिया गया है. बता दें कि लखीमपुर खीरी के तिकुनियां में हुए हादसे और हंगामे के बाद यूपी-दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है. गाजियाबाद डीएम, एसएसपी तमाम प्रशासनिक अधिकारी गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार लखीमपुर खीरी पहुचने वाले हे