उद्यान विभाग लैलूंगा द्वारा झगरपुर किसानो की समृद्धि के लिए पाम ऑयल के पौधे का वितरण किया गया


रिपोर्टर सतीश शुक्ला लैलूंगा ,दिनांक 19/07/2025 को ग्राम – झगरपुर, विकासखंड – लैलूंगा जिला – रायगढ़ में नेशनल मिशन ऑन एडिबल आयल – आयल पाम योजना के तहत कृषक रामप्यारी राठिया के कुल 4.770 हे. (11.925 एकड़) भूमि में आयल पाम पौधे का रोपण प्रारम्भ किया गया। इस अवसर पर अक्षा गुप्ता मैडम, SDM लैलूंगा प्रीती नायडू मैडम, CEO जनपद पंचायत लैलूंगा, हेमसिंह राठिया सर, SDO RES, रुखराम सिंह सिदार , सरपंच- झगरपुर, ललित प्रधान , पूर्व उपाध्यक्ष, भाजपा मण्डल लैलूंगा, शौक़ीलाल प्रधान, उपाध्यक्ष TSS लैलूंगा, मिनकेतन राठिया, सचिव, प्रतिमा प्रधान, रोजगार सहायक, उद्यान विभाग लैलूंगा से जे. एस. तोमर सर, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, संदीप करकेट्टा, RHEO, कविता पैंकरा, RHEO, कु. प्रमिला पैंकरा, साथ ही SHGs की महिलाएं एवं कृषकगण उपस्थित रहे।
एडिबल ऑयल/ पाम ऑयल योजना से किसान हो रहे हैं समृद्ध
पाम आयल से किसान समृद्ध हो रहे हैं और हमारे छत्तीसगढ़ में पाम ऑयल सफल है यहां की मिट्टी पाम आयल के पौधे के लिए उपयुक्त है पाम आयल का पौधा बहुत ही उपयोगी है किसान इससे 3 साल में आर्थिक लाभ लेना शुरू कर देते हैं वैसे हमारा देश कृषि प्रधान देश है जिसमें उद्यान उद्यान कृषि भी अपना एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है ऐसा सोच कर सरकार ने यह जनकल्याणकारी योजना लागू की है जिससे किसानों को उद्यान विभाग प्रोत्साहित कर रहा है और उन्हें पाम आयल के पौधे वितरण कर इसका लाभ समझ कर समृद्ध बनाने का प्रयास किया जा रहा है जो की किसानों के प्रति सरकार की एक सराहनीय पहल है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button