
सक्ती। लगातार देखा जा रहा है कि अकारण ही लोग निकल रहें हैं और पूछने पर कहते है बहुत जरूरी काम से गए थे, लगातार इस संबंध में पुलिस को सूचनाएं मिल रही थी।
जिसके बाद पुलिस थोड़ा सख्ती बरतते हुए अब मैदान में उतरी है, लगातार अपने आप को ही चकमा दे रहे लोगों को पुलिस रोक कर पूछताछ कर रही है और थोड़ी सख्ती भी अपना रही है। जबकि स्वास्थ्य सुविधाओं को ही अतिआवश्यक माना गया है, बाकी सब्जी, फल के लिए घर घर फेरी की अनुमति के लिए भी समय निर्धारित है बावजूद इसके लोग सिर्फ नगर के हालात यानी सड़कों की भीड़ देखने ही निकल रहें है। नगर के उप निरीक्षक नवीन पटेल अपने मातहतों के साथ लगातार सक्रियता से अपने कर्तव्य पर लगे हुए हैं। लोगों को लगातार ढेड़ वर्ष से समझाइश के बाद भी लोग लापरवाही व मनमानी से बाज नहीं आ रहें है। उप निरीक्षक नवीन पटेल नगर और ग्रामीण क्षेत्रों का पेट्रोलिंग करते हुए लॉकडाउन के नियमों के पालन हेतु लोगों को बता रहें हैं और जहां सख्ती की जरूरत है वहां सख्ती भी बरत रहें है।