
उप पंजीयक कार्यालय के अंदर बैठकर कर रहे हैं लिखा पढ़ी का कार्य
दिनेश दुबे
आप की आवाज
कोरोना कॉल में प्रतिबंध के चलते भी साजा उप पंजीयक कार्यालय में ऑफिस में बैठकर कर रहे हैं धड़ल्ले से लिखा पढ़ी का कार्य
उप पंजीयक कार्यालय साजा में कोरोना प्रतिबन्ध के बाद भी दस्तावेज लेखक व स्टाम्प वेन्डर कर रहे कार्यालय में बैठ कर कार्य , जबकि बेमेतरा , बेरला , नवागढ़ में नही किया जा रहा कार्य जिसमे गौरतलब बात यह है कि सारा नजारा एस डी एम साजा के निवास के सामने है , और जानकारी के बाद भी कोई कार्यवाही नही की जा रही , गैर टोकन धारी भी कार्यालय में कर रहे है बगैर मास्क के आवाजाही मानो साजा उप पंजीयक कार्यालय में शासन के प्रतिबंधों में छूट मिली हुई है
——————————————————-
इस संबंध मैं जिला पंजीयक विनोद कोचे का कहना है कि इस टाइप में शिकायत नहीं मिली है अगर स्टांप वेंडर अंदर बैठ के कार्य कर रहे हैं तो इस पर मैं जांच कर उचित कार्यवाही करवाता हूं
————-*—————————*————–

