
छुरा पुलिस थाना पुलिस राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह जन जागरूकता कार्यक्रम ग्राम दूल्ला में
छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
संपर्क सूत्र=8815207296
छूरा पुलिस विभाग गरियाबंद द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक सुश्री निशा सिन्हा उप पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन मैं आज दिनांक 14 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह जन जागरूकता कार्यक्रम ग्राम दुल्ला मैं छुरा थाना द्वारा किया गया यातायात सड़क सुरक्षा सुरक्षा के नियमों की जानकारी दिया गया एवं अपील भी किया गया दुपहिया वाहन में तीन सवारी बैठकर वाहन ना चलाएं,चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें,घर में छोटे बच्चों को वाहन ना दें,दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का उपयोग करें,वाहन हमेशा अपने बायी और ही चलाये,नशे की हालत में वाहन ना चलाएं, ओवरटेक ना करें,वाहन में हमेशा सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखें,चलते वाहन पर उतरना या चढ़ना नहीं चाहिए,सड़कों पर झुंड बनाकर ना चलें,बीच सड़क पर वाहन ना रोकें,व्यवहार शिष्ट रखें,बच्चों को सड़क पर ना खेलने दें,अंधे बूढ़े तथा बच्चों को सड़क पार करने में मदद करनी चाहिए,वाहन धीरे चलाएं,वाहन चलाते समय मोबाइल से बात ना करें,आपकी जरा सी सावधानी एक दुर्घटना को जन्म दे सकती है समाज को आपकी आवश्यकता है थाना छुरा एसआई मोहन ठाकुर के कुशल नेतृत्व में यातायात नियमों की जानकारी दिया गया कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी शीतल ध्रुव के द्वारा किया गया कार्यक्रम में पुलिस विभाग के कर्मचारी उमेश शांडिल्य,मेजर ललित नेताम,विनोद कुमार,सुरेश कुमार सबर,माखन एफडी समाजसेवी पुनितराम ठाकुर विशेष सहयोग रहा।पंपलेट वितरण कर एवं नियमों की जानकारी दिया कोसम बूढ़ा चौका पर वाहनों को रोककर वाहन चालकों को नेत्र परीक्षण स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी द्वारा किया गया।