उप स्वास्थ्य केंद्रों के जीर्णोद्धार के कार्य मे ठेकेदार की मनमानी,,, बहुत से कार्य आधे अधूरे, साथ ही गुणवत्ताविहीन कार्य किया जा रहा

सक्ती। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन लिमिटेड अंतर्गत जांजगीर जिले के सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों के जीर्णोद्धार का कार्य कराया जा रहा है ।
इसी कड़ी में विकासखंड सक्ती के ग्राम बासीन खैरा में भी उप स्वास्थ्य केंद्र का जीर्णोद्धार का काम प्रगति पर है और ठेकेदार द्वारा घटिया कार्य कराए जाने की बात लगातार स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा की जा रही है। जीर्णोद्धार को लेकर जहां सिर्फ रंग रोगन कर ठेकेदार द्वारा खानापूर्ति की जा रही है। ऐसा नहीं है कि सिर्फ बासीन में घटिया काम हुआ है बल्कि विकासखंड के अधिकांश उप स्वास्थ्य केंद्र में ठेकेदार द्वारा मनमानी दिखाई पड़ रही है। बहुत से उप स्वास्थ्य केंद्रों में ठेकेदार द्वारा आधा अधूरा कार्य कराया गया और विकासखंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा जब इस बात को लेकर ठेकेदार से बात की गई तो गोलमोल जवाब देते हुए ठेकेदार द्वारा दुबारा फिर फोन ही नहीं उठाया गया इस बात की भी जानकारी बीएमओ सक्ती द्वारा बताई गई। उप स्वास्थ्य केंद्रों की जर्जर स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपने ही सहयोगी संस्था छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉर्पोरेशन लिमिटेड अंतर्गत निविदा आमंत्रित की गई थी जो जांजगीर के एक ठेकेदार द्वारा कार्य लिया गया, इस संबंध में यह जानकारी भी मिली है कि ठेकेदार ने अधिकांश कामों को पेटी ठेकेदार को दे दिया गया है। साथ ही विभाग के अधिकारी भी लगातार जीर्णोद्धार के कार्यों को लेकर सुस्त नजर आ रहें हैं।

पी सिंह, बीएमओ सक्ती
उप स्वास्थ्य केंद्रों का जीर्णोद्धार तो कराया जा रहा है मगर ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहा है, क्षेत्र के अधिकतर उप स्वास्थ्य केंद्रों को आधा अधूरा छोड़ दिया गया है, साथ ही ठेकेदार को फोन लगाने से भी कोई जवाब नहीं दिया जाता है ।

आरके सिंह, सीएमएचओ जांजगीर
उप स्वास्थ्य केंद्रों के जीर्णोद्धार का कारण छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉर्पोरेशन लिमिटेड अंतर्गत कराया जा रहा है, आप लोगों के माध्यम से जानकारी मिली है कि कार्य गुणवत्ताविहीन है, इस पर स्थानीय चिकित्सा अधिकारियों को जांच कर हमें सूचित करना चाहिए, मैं हर जगह तो नहीं पहुंच सकता हूं, और सभी कार्यों पर नजर रखना भी संभव नहीं है, स्थानीय बीएमओ को ध्यान देना चाहिए और हमें अवगत कराना चाहिए ताकि हम विधि अनुरूप कार्रवाई कर सकें।

जितेंद्र शुक्ला, कलेक्टर जांजगीर
ठेकेदारों की मनमानी किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं कि जाएगी, अगर काम लिए हैं तो ठेकेदारों को इस्टीमेट और जरूरत के हिसाब से कार्य करना होगा, उप स्वास्थ्य केंद्रों के जीर्णोद्धार के संबंध में चिकित्सा विभाग और कार्य एजेंसी के अधिकारियों को बुलाया जाएगा और पूर्ण जानकारी लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button