
नई दिल्ली से वरिष्ठ पत्रकार उषा माहना ने सभी देशवासियों को पावन पर्व दीपावली, भाईदूज, गोवर्धन पूजा एवम छठ पूजा पर्व की शुभकामनाएं दी है। रोशनी का ये पावन त्योहार आप सभी के जीवन मे अनेक खुशियां लाए। आप सभी खुशियों और रोशनी का ये पावन त्योहार हर्ष ओर प्रेम के साथ मनाए। माता लक्ष्मी आप सभी पर सदा अपार कृपा करें।
उषा माहना ने बताया कि हमारे देश में पांच दिवसीय दिवाली के पर्व को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. धनतेरस से इस त्योहार की शुरुआत होता है और ये भाई दूज तक चलता है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल बड़ी दिवाली 24 अक्टूबर को है. इस दिन लक्ष्मी पूजन किया जाएगा. मां लक्ष्मी के साथ गणेश भगवान और कुबेर देव की भी उपासना की जाएगी. दिवाली को रोशनी का पर्व भी कहा जाता है.
लोग दिवाली पर साफ-सुथरे घर में दीये जलाते हैं, लाइट्स लगाते हैं. कई शहरों को तो बिल्कुल दुल्हन की तरह सजाया जाता है. लोग पूजा के बाद एक दूसरे के घर प्रसाद और मिठाई बांटने भी जाते हैं. सुबह से ही दिवाली की रात के जश्न की तैयारी शुरू हो जाती है. ऐसे में सुबह उठकर सबसे पहले लोग दिवाली की बधाई अपने दोस्तों और रिश्तेदारों तक पहुंचाते हैं ।