
फगवाड़ा: देश के कई राज्यों में धार्मिक आयोजन के दौरान आपस में भिड़ंत का दौर लगातार जारी है। लेकिन इसी बीच पंचाब के एक यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर ने भगवान राम को लेकर ऐसा बयान दे दिया है, जिसे लेकर बवाल मच गया। हालांकि यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने मामले में संज्ञान लेते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर को बर्खास्त कर दिया है।
जानकरी के मुताबिक, यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर काम करने वाली गुरसंग प्रीत कौर का बीते शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद से अपमानजनक टिप्पणी के आरोप में उन्हें पद से हटाने की मांग की जा रही थी
इस पूरे मामले पर यूनिवर्सिटी ने अपना बयान जारी कर कहा, “हम समझते हैं कि सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो से कुछ लोग आहात हुए हैं, जहां हमारे एक फैकल्टी मेंबर को उसकी निजी राय देते हुए सुना जा सकता है।”
यूनिवर्सिटी की ओर से आगे कहा गया, “हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि यह उनकी बिल्कुल निजी राय है। उनके इस विचार को यूनिवर्सिटी बिल्कुल भी समर्थन नहीं करती है। हम हमेशा से एक धर्मनिरपेक्ष यूनिवर्सिटी रहे हैं, जहां सभी धर्म के लोगों को एक समान प्यार और सम्मान दिया जाता है। उन्हें अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है। हालांकि, हम इस पूरी घटना पर खेद प्रकट करते हैं।”