
@धरमजयगढ़ तहसील में चल रहा बाबू राज,आवेदक ने राजस्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन से की लिखित शिकायत
असलम खान जर्नलिस्ट धरमजयगढ़:- कालोनी धरमजयगढ़ निवासी 63 वर्षीय सीनियर सिटीजन को स्थानीय तहसील कार्यालय में बाबुओं द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है।जहां आवेदक आनंद कुमार ने जमीन संबंधित मामले में नकल प्राप्त करने बीते तारीख 22 जुलाई2021 को लोकसेवा केंद्र में विधिवत पंजीयन कराकर नायब नाजिर कार्यालय में पेश किया,लेकिन भारी विडंबना की बात है के 63 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति का लिहाज नही करते हुए आवेदक को बीते ढाई माह से सबंधित बाबू द्वारा गोल मोल घुमाया जा रहा है।


यहां के बाबूराज से तंग आकर आवेदक ने स्थानीय एसडीएम सहित राजस्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन से नकल नहीं मिलने के मामले पर लिखित शिकायत कर दी है।वैसे तो धरमजयगढ़ राजस्व विभाग अनुविभागीय अधिकारी एक आई एस ऑफिसर हैं,लेकिन बावजूद इसके उनके नाक के नीचे बाबुओं द्वारा खुलेआम भ्रष्टाचार और आम जनता को परेशान किया जा रहा है,जो काफी निंदनीय कृत्य है।बहरहाल अब देखने वाली बात होगी के एक सीनियर सिटीजन की शिकायत को एसडीएम कितनी गंभीरता से लेते हैं।राजस्व मंत्री का एक्शन लेना भी लाज़िमी है।तभी यहां जनता के लंबित कार्य शीघ्रता से पूरे हो पाएंगे। वरना रामराज तो चल ही रहा है।