एक अधिकारी की कहानी भाग- एक,,,, 3 करोड़ की कमाई के इरादे से आए अधिकारी 33 प्रतिसत सफल होकर एक करोड़ तक पहुंचे, जल्द ही 2 करोड़ और कमाने की चाह,,, चेक अमाउंट पर 4 प्रतिसत अतिरिक्त फायदा जो सोने पे सुहागा है

सक्ती। नगर के एक अधिकारी की साहब गिरी काफी चर्चित हो रही है, ठेके का काम रेवड़ी की तरह 12 प्रतिशत रुपया लेकर बांटा जा रहा है।
ज्ञात हो कि नगर के एक मुख्य पद पर आशीन अधिकारी द्वारा सिर्फ पैसे की पूजा की जा रही है। ऐसा कोई काम नहीं जिसमें साहब का एडवांस कमीशन ना हो। जैसे ही साहब कमीशन का पैसा पाते हैं वैसे ही साहब देश भ्रमण में निकल जाते हैं। नगर के सत्ता पक्ष के नेता भी अधिकारी साहब से काफी परेसान हैं, लेकिन बड़े नेता की सरपरस्ती से साहब का सीना 56 इंच फुला हुआ है। भ्रष्टाचार में सर से ऊपर तक डुबे ये अधिकारी नेता जी के खास सिर्फ इसलिए हैं कि किसी समय वो नेता जी के लिए सस्पेंड भी हुए थे। यही कारण है कि नेता जी उक्त अधिकारी के एहसान तले इतने दबे हुए हैं कि नेताजी को उक्त अधिकारी की कारगुजारियों की जानकारी के बाद भी कुछ नहीं कर रहें हैं। वैसे उक्त अधिकारी इतना ज्यादा गुमान में जी रहें है कि उन्हें पैसे के अलावा कुछ नजर नहीं आता है। एक बात और बतातें चलें कि उक्त अधिकारी 3 करोड़ रुपए कमाने के हिसाब से यहां अपनी पदस्थापना करवाएं हैं। वैसे अब तक लगभग 1 करोड़ रुपए तो कमा ही चुकें हैं, जिसमें 20 लाख रुपया एक बड़े योजना में नवंबर महीने में ही कमीशन मिला है, साथ ही एक टेंडर के एवज में एडवांस 8 लाख रूपए, उसके अलावा 7 लाख, 1 लाख, 50 हजार वहीं लगभग 3 करोड़ के टेंडर पर भी साहब द्वारा 6 लाख रुपए एडवांस उच्चाधिकारियों व शासन स्तर तक पहुंचाने के नाम से लेकर पूरा डकार लिया गया इन सब को मिलाकर कुल एक करोड़ रुपए अंदर कर चुकें हैं। वहीं चेक अमाउंट पर 4 प्रतिसत अलग जो सिस्टम में है।

स्थानीय नेताओं के सामने उक्त अधिकारी बड़े नेता का नाम लेकर अपनी तिजोरी लगातार भर रहा है। वैसे एक बात और बताते चलें कि उक्त अधिकारी के ऊपर जल्द ही आर्थिक अपराध शाखा द्वारा बड़ी कार्यवाही की कवायद भी चल रही है। वैसे एक बात और पता चली है कि बड़े नेता चाहते है कि क्षेत्र में लगातार विकास हो, अपराध कम हो, और अधिकारी कर्मचारी जनता के काम को ईमानदारी से करें। मगर नेताजी को यहां चल रहे बड़े बड़े भ्रष्टाचार को लेकर हमेशा अंधेरे में रखा जा रहा है। अब नेताजी को स्वयं संज्ञान लेकर काम करना होगा ताकि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर बड़ी कार्यवाही हो सके और क्षेत्र में लगातार पांव पसारते भ्रष्टाचार में अंकुश लग सके, ताकि नेताजी का नाम वापस अपने दबंग अंदाज के लिए जाना पहचाना जा सके।