
पुसौर के सिंहा गांव के नजदीक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी। शनिवार को पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय रखवाया। युवक के दो दिन तक घर नहीं लौटने पर परिजन ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने युवक का फोटो देखा तो लाश की पहचान हो पाई। शव की पहचान बरपाली के अरुण सिदार (20) के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि वह घर में किसी को बताए बगैर घूमने के लिए निकला था। सिंहा के नजदीक हादसे का शिकार हो गया। पहचान होने पर सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव परिजन को सौंपा गया।