एक दर्जन आपराधिक मामला वाला चोट्टा एक दर्जन से ज्यादा कीमती मोबाइल के साथ पकड़ा गया

इस्ता क्रमांक – 02/2023…धारा – 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि

बिलासपुर //सिटी कोतवाली :::—- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि क्षेत्र में मोबाईल चोरी करने वालो एवं पाकेटमारो की लगातार शिकायतों से बिलासपुर पुलिस त्रस्त होकर पर नजर रखने मुखबिर लगाया गया था।

जिसका फायदा दिनांक 07.04.2023 को मिली. मुखबिर सूचना दी की एक व्यक्ति पुराना बस स्टैण्ड के पास चोरी का मोबाईल फोन बेचने हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है। मुखबिर के निशानदेही पर पुराना बस स्टैण्ड के पास घेराबंदी कर आरोपी दीपक साहू उर्फ अंकित को पकडा गया। आरोपी के पास से 15 नग मोबाईल अलग अलग कंपनियो का पाया गया। कुल कीमती करीबन 2.5लाख रुपए है आरोपी से उक्त मोबाईल के संबंध में पूछताछ करने पर पहले पुलिस को गुमराह किया कडाई से पूछताछ करने पर अलग-अलग जगहो से एवं ट्रेन में सफर के दौरान मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया आरोपी के विरुद्ध जीआरपी बिलासपुर में 11 अपराध पंजीबद्ध है तथा थाना तोरवा में 01 अपराध पंजीबद्ध है आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
विशेष योगदान:- निरीक्षक प्रदीप क्षेत्र कुमार आर्य, सउनि गजेंद्र शर्मा, प्र.आर. 505 निर्मल सिंह, आर. गोकुल जांगडे, प्रेम सूर्यवंशी, नुरूल कादिर अजय शमा, कमलेश सूर्यवंशी,

गिरफ्तार आरोपी: दीपक साहू उर्फ अंकित पिता हेमंत साहू उम्र 24 वर्ष निवासी जमनीपाली
इंदिरा नगर कालू किराना दुकान के पास दर्री थाना दर्री जिला कोरबा (छ.ग.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button