
दिलीप कुमार वैष्णव@आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा रामगोपाल करिया रे के निर्देशन में कटघोरा थाना प्रभारी लखन लाल पटेल द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों के साथ एक बाइक चोर से दो नग मोटरसाइकिल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.
कटघोरा थाना प्रभारी निरीक्षक लखन लाल पटेल ने बताया की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रात्रि गस्त पेट्रोलिंग के दौरान मीरा टॉकीज के पास प्रातः 4:30 बजे एक संगीत व्यक्ति हीरो होंडा पैशन प्रो मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 12 ए जे 8265 में घूमते हुए मिला. जिससे पूछताछ करने पर उक्त मोटरसाइकिल का कोई दस्तावेज नहीं होना तथा रात्रि में घूमने का स्पष्ट कारण ना बताएं जाने पर मॉर्निंग वाक कर रहे दो गवाहों को तलब कर उक्त मोटरसाइकिल की जब्ती कार्रवाई कर थाना लाया गया. थाने में दोबारा पूछताछ पर कबूली कथन लिया गया जो अपने कथन में लगभग 1 वर्ष पूर्व गोयल पेट्रोल पंप के पास कटघोरा से एक बजाज डिस्कवर सोल्ड मोटरसाइकिल की चोरी करना स्वीकार किया. और बताया कि उक्त चोरी किए हुए मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर को अपने घर ग्राम हरदी बिसार बलौदा में छुपा कर रखा हूं. जो कथन अनुसार आरोपी राजू उर्फ दीपक कुमार सोनवानी पीता क्लेश राम सोनवानी उम्र 25 वर्ष निवासी हरदी बिसार थाना बलोदा जांजगीर जिला के कब्जे से आरोपी के निवास स्थान में चोरी की गई बजाज डिस्कवर सोल्ड मोटरसाइकिल को बरामद किया गया उक्त मोटरसाइकिल के संबंध में भी दस्तावेज फेस करने हेतु नोटिस दिया गया जो कोई कागजात उक्त मोटरसाइकिल का नहीं होना बताया जो मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर चोरी की माशूका होने के पूर्व संध्या पर मौके पर गवाहों के सक्षम मोटरसाइकिल की जब्ती कार्रवाई कर थाना लाया आरोपी के खिलाफ धारा 41(1-4) 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया. आरोपी को आज दिनांक विधिवत गिरफ्तारी कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया।
इस कार्रवाई में कटघोरा थाना प्रभारी निरीक्षक लखन लाल पटेल, प्रधान आरक्षक धनंजय, आर संदीप,दीपक, चंद्रशेखर, शिव शंकर और सरोज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।