
एक दिन में 300 आदमियों के साथ बनाएं संबंध फिर इंडस्ट्री छोड़कर बनीं Wrestler, जानें कौन हैं ये एक्ट्रेस
अमेरिका की फेमस पोर्न स्टार (Porn Star) रहीं जैस्मीन सेंट क्लेयर (Jasmin St. Claire) ने अपने पेशेवर कुश्ती और फिर एक्टिंग में जाने की कहानी के बारे में बताया है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सेंट क्लेयर के नाम एक दिन में 300 पुरुषों के साथ संबंध बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
जानकारी के मुताबिक, जैस्मीन सेंट क्लेयर (Jasmin St. Claire) ने 1990 दशक में पोर्न फिल्मों में काम किया था और इनकी फिल्में सबसे अधिक बिकने वाली वयस्क फिल्मों में रही, लेकिन उन्होंने पोर्न फिल्मों से दूरी बना ली हैं। उन्होंने एक दिन में 300 से अधिक लोगों के साथ शूट किया गया था। ऐसे में उन्होंने एक रिकॉर्ड अपने नाम किया। जैसमीन ने पोर्न इंडस्ट्री छोड़ने के बाद प्रोफेशनल रेस्लिंग (Professional Wrestling) शुरू कर दी।
खबरों की मानें तो जैसमीन का कहना है कि उन्हें बचपन से ही रेस्लिंग पसंद थी, इसके लिए उन्होंने क्लासेस भी ली थी। यही नहीं जैसमीन एक्स्ट्रीम चैंपियनशिप रेस्लिंग में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने ये भी बताया कि काफी खतरनाक है, लेकिन बचपन से पसंद होने की वजह से उन्हें यह करना काफी अच्छा लगता है।
पूर्व पोर्न स्टार ने ‘बैड एपल्स’ और ‘डॉर्म डेज 2’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। जैसमीन ने ये भी बताया कि वह फिर पोर्न फिल्मों में काम नहीं करना चाहती है, क्योंकि उन्हें कई तरह की मुश्किलों को सामना करना पड़ा। लोग उनकी काम की वजह से उन्हें डेट नहीं करते थे और न ही उनके पार्टनर बनना पसंद करते थे।