छत्तीसगढ़

एक दिवसीय पंथी प्रतियोगिता और डॉ बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर मूर्ति स्थापना में शामिल हुई संसदीय सचिव शकुंतला साहू

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
शनिवार 19 दिसम्बर को बलौदाबाजार विकासखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत बरदा में गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम एवं पंथी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू शामिल हुई । सर्वप्रथम जोड़ा जैतखाम की पूजा अर्चना कर पालो चढ़ाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शकुंतला साहू ने उपस्थित सभी लोगों को बाबा के बताए मार्ग मनखे, मनखे एक समान, बुराईयों को छोड़ने, शराब का सेवन न करने के आह्वान करते हुए सत्य, प्रेम व अहिंसा को आत्मसात करने की बात कही। उन्होंने कहा कि कोई भी संत किसी एक समाज या धर्म के लिए नही होता वरन समूचे मानव जाति के कल्याण के लिए होता है। कार्यक्रम में शामिल राजा गुरु मनहरण दास साहेब के चरण छूकर आशीर्वाद लिया तथा ग्रामवासियों की मांग पर ग्राम पंचायत बरदा में मंगल भवन के लिए 5 लाख, नल जल योजना सह पानी टंकी निर्माण, हाई स्कूल का हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन की घोषणा की। इस अवसर पर गांव के सरपंच अनिल खूंटे, धर्मेंद्र खूंटे सहित सतनामी समाज के लोगों ने शोभायात्रा निकाली।
      कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में परमेश्वर यदु सदस्य जिला पंचायत बलौदाबाजार, देवीलाल बारवे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस लवन, प्रताप डहरिया, कोमल वर्मा जनपद सदस्य, बनवारी बारवे, संदीप पांडे, दीपमाला अनंत, कांति मनहरे, राजकुमारी बघेल, विनोद अनंत, डॉ कृपाराम साहू, लक्ष्मीनाथ साहू, रघुनंदन वर्मा,  मोहन बंजारे अध्यक्ष प्रगतिशील सतनामी समाज युवा मोर्चा, बबलू त्रिवेंद्र, नरेंद्र बंजारे जिलाध्यक्ष, भागवत भारती, कृष्णा जांगड़े, रामचंद बर्मन, जगमोहन घृतलहरे, मोहरसाय चेलक, संगीत कठोत्रे, लालाराम वर्मा, वीरेंद्र साहू, रिंकू वर्मा, अंकित साहू, त्रिभुवन वर्मा, युवराज साहू, विजय साहू, उमेश रात्रे, ओमप्रकाश प्रभुवा, मृत्युंजय वर्मा, कली मुल्ला अंसारी, रामचरण साहू, धर्मेंद्र खूंटे, सरपंच अनिल खूंटे, धनीराम रात्रे, अनिता बांधे, दिनेश लहरे सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button