एक दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर मुंगेली में संपन्न

दिनेश दुबे
आप की आवाज
*एक दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर जिला मुंगेली में सम्पन्न*
मुगेली= 25 मई 2022 को मुंगेली जिले में छत्तीसगढ़ योग आयोग तथा जेसीस पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल एवं जेसीस शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति जिला मुंगेली के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, इंडोर स्टेडियम मुंगेली में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ज्ञानेश शर्मा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ योग आयोग उपस्थित रहे।
*कार्यक्रम का शुभारंभ दीपप्रज्वलम और अतिथियों के स्वागत से हुआ। इसके बाद स्वागत भाषण जेसीस शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष हिमांशु मिश्रा ने स्वागत भाषण दिया। एक दिवसीय योग को शिविर को संबोधित करते हुए योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा   ने कार्यक्रम के अल्प समय में व्यवस्थित रूप से आयोजन की सराहना करते हुए सम्मिलित गणमान्य व्यक्तियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतिदिन नियमित योग करने से मनुष्य को गंभीर बीमारियां  ज्यादा प्रभावित नही कर सकती है, विशेषकर बच्चों को योग के प्रति जागरूक करने से उनके बौद्धिक और शरीरिक विकास के लिए लाभ दायक होता है, जिससे माता पिता को उनके भविष्य की चिंता नहीं रहती है अध्यक्ष ने मुंगेली नगर निगम के अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी से गुजारिश करते हुए कहा कि मुंगेली शहर में सार्वजनिक रूप से एक निःशुल्क योगाभ्यास केंद्र शुरुआत की जाए, जिसमें बुजुर्ग, महिला, बच्चों तथा हर वर्ग के व्यक्तियों को स्वास्थ लाभ मिल पाए।
कार्यक्रम में  एम. एल. पाण्डेय, सचिव, छ. ग. योग आयोग द्वारा योग को जन जन तक पहुंचाने के लिए आयोग द्वारा किए जा रहे  प्रयासों की संक्षिप्त जानकारी दी गई। *प्रशिक्षण शिविर में योग साधक सुरेश खुसरो एवं विवेक केशवानी द्वारा योगाभ्यास कराया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में  हेमेंद्र गोस्वामी अध्यक्ष नगर पालिका मुंगेली, स्वतंत्र मिश्रा, अध्यक्ष, शहर कांग्रेस कमेटी, मुंगेली, नगरपालिका पार्षद श्रीनिवास ठाकुर, संजय ठाकुर, जेसीस शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति जिला मुंगेली के अध्यक्ष हिमांशु मिश्रा, संरक्षक डॉ. संजय अग्रवाल, शश्रीकांत गोवर्धन, कोषाध्यक्ष  अशोक गोलछा कन्हैया लाल , महेश ठाकुर, प्राचार्य सुनील पाण्डेय, योग साधक सुरेश खुसरो,  विवेक केसरवानी  , जेसीस पब्लिक स्कूल के शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण , छात्र छात्राएं, पार्षदगण, तहसीलदार चंद्राजी शहर के योगसाधक, विभिन्न संस्थाओं के सदस्यगण एवं शहर एवं आसपास गांवों के गणमान्य नागरिक  उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन के साथ योग आयोग के  अध्यक्ष और सचिव महोदय को स्मृतचिन्ह भेंट किया गया।कार्यक्रम का संचालन स्कूल के शिक्षक मोनी चक्रधारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button