मध्य प्रदेश के इंदौर में एक युवती द्वारा दो शादी करने का मामला सामने आया है. पहली शादी युवती ने अपने प्रेमी के साथ की थी. जिसके बाद युवती को परिजन बहला फुसलाकर अपने साथ घर ले गए और आर्य समाज में दूसरी शादी करवा दी. अब मामले में युवती के दोनों पति अपनी पत्नी को पाने के लिए गुहार लगा रहे हैं.
मामला पलासिया थाना क्षेत्र का है. यहां बिचौली क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने अपनी मर्जी से अपने प्रेमी से शादी की थी. उसके कुछ समय बाद युवती के परिजनों ने एक अन्य लड़के से कर दी. जिसके बाद दोनों पति अपनी पत्नी को पाने के लिए पुलिस की शरण में पहुंचे है. हालांकि युवती अपने पहले पति के साथ जाना चाहती है. वहीं उसका दूसरा पति भी परिजनों के साथ उसे लेने पुलिस के पास पंहुचा है.
फिलहाल पुलिस भी पूरे मामले में कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है. मामले में महिला पुलिस की मदद से युवती और परिजनों की काउंसिलिंग करवाने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.