
एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर बड़े आंदोलन की तैयारी में संविदा कर्मचारी, आदेशों की प्रतियां जलाकर किया विरोध
भोपाल: मध्यप्रदेश के संविदा कर्मचारी संविदा नीति 2018 का लाभ नहीं मिलने से नाराज हैं। उन्होंने आज भोपाल में पाठ्यपुस्तक भवन के दफ्तर के सामने संविदा नीति के आदेशों की प्रतियां जलाकर विरोध किया।
उनकी मांग है कि कर्मचारी नीति में किए गए प्रावधानों के मुताबिक लाभ दिया जाए। वहीं उनका आरोप है कि संविदा नीति 2018 में तय किया गया था कि, संविदा कर्मचारियों को नियमित पदों के वेतन का 90 फीसद वेतन भुगतान किया जाएगा। लेकिन प्रदेश के ज्यादातर विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को अब तक इसके मुताबिक वेतन नहीं किया गया है।
राज्य शिक्षा केंद्र समेत कुछ विभागों ने संविदा नीति 2018 के अनुरूप संविदा कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने के लिए वित्त विभाग को फाइलें भेजी थी, जिस पर वित्त विभाग ने अब तक फैसला नहीं लिया गया है। अगर मांग नहीं मानी गई तो महासंघ ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।